फुलझड़ी जलाते नजर आए प्रेमानंद महाराज, Video में देखिए वृंदावन में कैसे मनाई दिवाली

Published : Oct 21, 2025, 12:47 PM IST
premanand maharaj diwali celebration with radha rani in vrindavan

सार

वृंदावन में प्रेमानंद महाराज ने खराब सेहत की चर्चाओं के बीच राधा रानी संग धूमधाम से दिवाली मनाई। वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे फुलझड़ी जलाते और आतिशबाजी का आनंद लेते दिखे। भक्तों ने उनके स्वास्थ्य की कामना की।

खराब सेहत की खबरों के बीच प्रेमानंद महाराज का उत्सवप्रिय रूप एक बार फिर भक्तों के चेहरों पर मुस्कान ले आया। दिवाली की रात वृंदावन में प्रेमानंद महाराज ने राधा रानी के चरणों में दीप जलाए, फुलझड़ी जलाई और शानदार आतिशबाजी का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर उनके उत्साह भरे इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।

राधा रानी के चरणों में प्रेमानंद महाराज ने जलाए दीप

वीडियो में प्रेमानंद महाराज राधा रानी की मूर्ति के सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं। वे फुलझड़ी जलाते और आसमान में चमकती आतिशबाजी को निहारते नज़र आ रहे हैं। उनके चेहरों पर वही बाल सुलभ खुशी झलक रही थी जिसने भक्तों का मन मोह लिया। शिष्यों और अनुयायियों से घिरे महाराज ने इस दिवाली को बेहद उत्साह के साथ मनाया। भक्तों ने सोशल मीडिया पर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें: 'दीपोत्सव अयोध्या की समृद्धि, सुशासन और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है'- CM योगी आदित्यनाथ

‘एक समय था जब हमारी दीपावली भूखी होती थी’ पुराना वीडियो फिर चर्चा में

दिवाली के इस मौके पर प्रेमानंद महाराज का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो गया है। उसमें वे भावुक होकर कहते हैं, “हमने आंसुओं से अपनी दिवाली मनाई है। उस समय भूखे रहना पड़ता था, रोटी मांगने पर कहा जाता था- आज रोटी नहीं बनेगी, त्योहार है। सबकी दीपावली जल रही थी, हम अंधेरे में बैठे थे।” इस वीडियो को देखकर भक्तों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज वही संत दूसरों के जीवन में प्रकाश फैला रहे हैं।

स्वास्थ्य में सुधार, अब डिफेंडर से करते हैं वापसी

हाल ही में प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर खबरें आई थीं कि उनका हफ्ते में पांच दिन डायलिसिस होता है। स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपनी रात्रिकालीन पदयात्रा कुछ समय के लिए रोक दी थी, जिसे अब फिर शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अब वे स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आश्रम की वापसी यात्रा पैदल न करके डिफेंडर वाहन से करते हैं। पहले वे दोनों तरफ की यात्रा पैदल ही पूरा करते थे।

भक्तों में उमड़ा उल्लास, बोले ‘प्रेमानंद महाराज हमारे लिए राधा रानी का आशीर्वाद हैं’

दिवाली के मौके पर वृंदावन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई अनुयायियों ने कहा कि महाराज को इस तरह स्वस्थ और प्रसन्न देखकर मन को शांति मिली। प्रेमानंद महाराज की हर मुस्कान उनके भक्तों के लिए एक आशीर्वाद बन गई।

यह भी पढ़ें: क्या है प्रेमानंद महाराज का असली नाम, कहां हुआ जन्म? 10 अनसुनी बातें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त