महाकुंभ 2025 में 'इन्वेस्ट यूपी' का भव्य आगाज़: क्या बदलेगी प्रदेश की तस्वीर?

Published : Jan 20, 2025, 09:17 AM IST
Invest-UP-Pandal-inaugurated-in-Sector-25-at-Prayagraj-Mahakumbh-2025

सार

महाकुम्भ नगर में 'इन्वेस्ट यूपी' पंडाल का उद्घाटन हुआ। औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। रोज़गार के नए अवसर पैदा करने पर भी ज़ोर।

महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में औद्योगिक विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। इसी क्रम में महाकुम्भ नगर के सेक्टर 25 में रविवार को 'इन्वेस्ट यूपी' के पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया गया। इन्वेस्ट यूपी के पंडाल में राज्य की औद्योगिक नीतियों, निवेश योजनाओं और विकास परियोजनाओं को प्रदर्शित किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को औद्योगिक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाना है, जहां निवेशकों को सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

 

 

विकास की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने इन्वेस्ट यूपी के पंडाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व में निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य और देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई औद्योगिक नीतियां, जैसे कि सिंगल विंडो सिस्टम और स्पेशल इकोनॉमिक जोन, उत्तर प्रदेश को निवेशकों के लिए आदर्श स्थान बना रही हैं। पंडाल में डिजिटल और इंटरएक्टिव माध्यमों के जरिए निवेश परियोजनाओं, औद्योगिक क्षेत्रों और प्रमुख उपलब्धियों को भी दर्शाया गया।

जनसमुदाय की भागीदारी

पंडाल में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जहां उन्होंने औद्योगिक निवेश और राज्य के विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ औद्योगिक विकास ही नहीं, बल्कि रोजगार के व्यापक अवसर पैदा करना भी है, जिससे प्रदेश के युवाओं को समृद्धि के अवसर मिलें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बन रहा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर हब, GCC Policy 2024 से बदली निवेश की तस्वीर
प्रयागराज माघ मेला 2026: मकर संक्रांति संगम स्नान के लिए प्रशासन का मेगा प्लान