
उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ को वैश्विक मंच पर ले जाने वाला भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) इस साल 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट में आयोजित होने जा रहा है। इस पांच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। खास बात यह है कि इस बार रूस ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में हिस्सा लेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि यह आयोजन प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने बताया कि अब तक यूपीआईटीएस के दो संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं, जिनसे प्रदेश के निर्यात को नई पहचान मिली है।
यह भी पढ़ें: शहद से होगी कमाई! UP सरकार दे रही 40% सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग
यह आयोजन आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, संस्कृति, ऊर्जा और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ODOP) जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा।
पांच दिवसीय शो के दौरान हर दिन विशेष नॉलेज सेशन होंगे। इनमें शामिल होंगे:
इन सत्रों के लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, आईआईटी कानपुर और उद्योग जगत की प्रमुख संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयोजन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, पीएम स्वनिधि और पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम पर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए। इसके अलावा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इस आयोजन से जोड़ा जाएगा।
सीएम योगी ने कहा-
“यूपीआईटीएस प्रदेश के क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सबसे बड़ा मंच है। यह आयोजन वैश्विक निवेशकों, उद्यमियों और खरीदारों को आकर्षित करेगा और प्रदेश की ब्रांडिंग का सशक्त माध्यम बनेगा।”
मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को यातायात प्रबंधन, आगंतुकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही बायर-सेलर मीट की व्यवस्था और उसमें सहयोग के लिए सीएम फेलो तैनात करने के भी आदेश दिए।
यह भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में रूस बनेगा पार्टनर कंट्री, बढ़ेगा वैश्विक सहयोग
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।