ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे 500 विदेशी खरीदार, यूपी के क्राफ्ट और कल्चर का होगा जलवा

Published : Sep 09, 2025, 03:22 PM IST
up international trade show 2025 pm modi to inaugurate

सार

UPITS 2025: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में होगा। पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ, रूस बनेगा पार्टनर कंट्री, 2500 प्रदर्शक व 500 विदेशी खरीदार होंगे शामिल।

उत्तर प्रदेश के ‘क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर’ को वैश्विक मंच पर ले जाने वाला भव्य आयोजन उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) इस साल 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट में आयोजित होने जा रहा है। इस पांच दिवसीय आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। खास बात यह है कि इस बार रूस ‘पार्टनर कंट्री’ के रूप में हिस्सा लेगा।

क्या है खास इस बार के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि यह आयोजन प्रदेश की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने बताया कि अब तक यूपीआईटीएस के दो संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं, जिनसे प्रदेश के निर्यात को नई पहचान मिली है।

यह भी पढ़ें: शहद से होगी कमाई! UP सरकार दे रही 40% सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग

इस बार के ट्रेड शो में: 

  • 2500 से अधिक एक्ज़िबिटर्स ने पंजीयन कराया है।
  • 500 से ज्यादा विदेशी खरीदार हिस्सा लेने आ रहे हैं।
  • खादी केंद्रित फैशन शो मुख्य आकर्षण होगा।
  • पद्म पुरस्कार विजेता उद्यमी और शिल्पकार विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

किन-किन सेक्टरों को मिलेगा मंच?

यह आयोजन आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्टअप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, संस्कृति, ऊर्जा और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट (ODOP) जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर और निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराएगा।

खास सत्र और थीम

पांच दिवसीय शो के दौरान हर दिन विशेष नॉलेज सेशन होंगे। इनमें शामिल होंगे:

  • $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और ई-कॉमर्स
  • एफपीओ और बीमा
  • नीली क्रांति (मत्स्य सेक्टर)
  • आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  • ओडीओपी पर केंद्रित सत्र

इन सत्रों के लिए एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, आईआईटी कानपुर और उद्योग जगत की प्रमुख संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा।

युवाओं और उद्यमियों पर फोकस

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयोजन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, पीएम स्वनिधि और पीएम इंटर्नशिप कार्यक्रम पर विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए। इसके अलावा गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों को भी इस आयोजन से जोड़ा जाएगा।

क्या कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने?

सीएम योगी ने कहा-

“यूपीआईटीएस प्रदेश के क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सबसे बड़ा मंच है। यह आयोजन वैश्विक निवेशकों, उद्यमियों और खरीदारों को आकर्षित करेगा और प्रदेश की ब्रांडिंग का सशक्त माध्यम बनेगा।”

मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को यातायात प्रबंधन, आगंतुकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही बायर-सेलर मीट की व्यवस्था और उसमें सहयोग के लिए सीएम फेलो तैनात करने के भी आदेश दिए।

यह भी पढ़ें: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में रूस बनेगा पार्टनर कंट्री, बढ़ेगा वैश्विक सहयोग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वाराणसी में देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी हुई शुरू, जानिए इसकी खासियत
MPSP शताब्दी वर्ष 2032: CM योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य- 100 संस्थाएं, 1 लाख विद्यार्थी और मॉडल बस्तियां