
लखनऊ के इंदिरा नगर में रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने अवैध झुग्गी बस्तियों और कूड़ा उठाने वाली निजी ठेलिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जैसे ही कदम बढ़ाए, वहां रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में नगर निगम की महिला सुपरवाइजर समेत चार कर्मचारी घायल हो गए। हमलावरों ने पर्स और मोबाइल लूटने के साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही महापौर, नगर आयुक्त सहित निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह धरने पर बैठेंगी। महापौर के निर्देश पर, नगर निगम ने दो घंटे की कार्रवाई के बाद 50 बांग्लादेशियों की अवैध झुग्गियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
महापौर ने कहा, "नगर निगम कर्मियों पर हमला मेरे ऊपर हमला है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" वहीं, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि अवैध ठेलिया बंद कराए जाएंगे और शहर भर में अवैध झुग्गियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
महापौर ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को तीन महीने पहले ही खाली भूखंडों पर बसी अवैध झुग्गियों को हटाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद कार्रवाई शुरू न करने पर महापौर ने 26 दिसंबर को जोनल अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। अब शहर में अवैध कूड़ा उठाने वाले ठेलिया संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज़ कर दी जाएगी।
महापौर ने बताया कि कूड़ा उठाने के अवैध कारोबार में कुछ असमिया (बांग्लादेशी) नागरिकों की संलिप्तता सामने आई है। ये लोग नगर निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर कूड़ा छांटने का काम करते हैं, जिससे लाखों रुपये की अवैध कमाई हो रही है।
यह भी पढ़ें :
क्राइम पेट्रोल देख कर बना खूनी, रची ऐसी भयंकर साजिश की पुलिस भी हो गई हैरान!
चमत्कार! आसमान से गिरी बिजली, जमीन से निकल आई शिवलिंग! देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।