लखनऊ: निगम कर्मचारियों को पीटने वाले अवैध बांग्लादेशियों पर बुलडोजर एक्शन

लखनऊ के इंदिरा नगर में निगम कर्मियों पर बांग्लादेशी नागरिकों ने हमला कर दिया। इस घटना में कई कर्मचारी घायल हुए और 50 अवैध झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया। महापौर ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लखनऊ के इंदिरा नगर में रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने अवैध झुग्गी बस्तियों और कूड़ा उठाने वाली निजी ठेलिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जैसे ही कदम बढ़ाए, वहां रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में नगर निगम की महिला सुपरवाइजर समेत चार कर्मचारी घायल हो गए। हमलावरों ने पर्स और मोबाइल लूटने के साथ ही कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही महापौर, नगर आयुक्त सहित निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।

महापौर की कड़ी चेतावनी, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह धरने पर बैठेंगी। महापौर के निर्देश पर, नगर निगम ने दो घंटे की कार्रवाई के बाद 50 बांग्लादेशियों की अवैध झुग्गियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

Latest Videos

महापौर ने कहा, "नगर निगम कर्मियों पर हमला मेरे ऊपर हमला है। इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" वहीं, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि अवैध ठेलिया बंद कराए जाएंगे और शहर भर में अवैध झुग्गियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा।

कूड़ा उठाने वाले निजी ठेलिया संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का सख्त रुख

महापौर ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को तीन महीने पहले ही खाली भूखंडों पर बसी अवैध झुग्गियों को हटाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद कार्रवाई शुरू न करने पर महापौर ने 26 दिसंबर को जोनल अधिकारियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। अब शहर में अवैध कूड़ा उठाने वाले ठेलिया संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज़ कर दी जाएगी।

महापौर ने बताया कि कूड़ा उठाने के अवैध कारोबार में कुछ असमिया (बांग्लादेशी) नागरिकों की संलिप्तता सामने आई है। ये लोग नगर निगम के अधिकारियों से सांठगांठ कर कूड़ा छांटने का काम करते हैं, जिससे लाखों रुपये की अवैध कमाई हो रही है।

यह भी पढ़ें :

क्राइम पेट्रोल देख कर बना खूनी, रची ऐसी भयंकर साजिश की पुलिस भी हो गई हैरान!

चमत्कार! आसमान से गिरी बिजली, जमीन से निकल आई शिवलिंग! देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार