सार
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त लोगों की भीड़ जुट गई, जब एक खेत के पास गहरे गड्ढे से एक शिवलिंग निकलने की खबर सामने आई। यह चमत्कारी घटना रविवार सुबह हुई, जब खेत के मालिक ने अपने खेत में एक अनायास गहरा गड्ढा पाया। जैसे ही उन्होंने गड्ढे में टॉर्च से झांका, अंदर शिवलिंग दिखाई दिया। इसके बाद गांव के लोग इसे भगवान शिव का चमत्कार मानकर मौके पर इकट्ठा हो गए।
गांववालों का मानना है कि यह घटना आकाशीय बिजली गिरने के बाद हुई, जिसके कारण गड्ढा बना और उसमें शिवलिंग प्रकट हुआ। गड्ढे से शिवलिंग निकलते ही हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना शुरू कर दी और इसे पास के मंदिर में स्थापित कर दिया।
यहां तक कि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थान पर जल्द ही एक शिव मंदिर का निर्माण किया जाएगा। खेत में शिवलिंग के प्रकट होने से गांववाले इस घटना को एक दिव्य चमत्कार मानते हैं और आस्था के साथ भजन-कीर्तन कर रहे हैं।
आस्था और श्रद्धा का केंद्र बनी शिवलिंग
गांव के लोग इसे एक धार्मिक चमत्कार मानते हुए पूरे क्षेत्र में इस घटना का प्रसार कर रहे हैं। खेत के मालिक ने बताया कि जब उन्होंने गड्ढे को देखा, तो उसमें तीन रेखाओं वाला त्रिपुंड चिन्ह भी नजर आया, जो इसे और भी पवित्र और चमत्कारी बना देता है।
गांववालों का यह विश्वास है कि यह शिवलिंग भगवान शिव का आशीर्वाद है और इसने उनकी आस्था को और भी प्रगाढ़ कर दिया है। अब हर कोई उस जगह पर श्रद्धा के साथ पूजा करने के लिए उमड़ रहा है, और आने वाले दिनों में इसे एक प्रमुख धार्मिक स्थल बनाने की चर्चा भी जोरों पर है।
यह भी पढ़ें :
क्राइम पेट्रोल देख कर बना खूनी, रची ऐसी भयंकर साजिश की पुलिस भी हो गई हैरान!
प्रयागराज के लोकनाथ महादेव: जानिए रहस्य और आस्था की अनोखी कहानी