
Mission Rozgar Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने वाला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिशन रोजगार अब ठोस परिणाम देता दिखाई दे रहा है। जहां पहले की सरकारों में नौकरी पाना अक्सर सिफारिश और रिश्वत पर निर्भर करता था, वहीं अब मेहनत और काबिलियत ही युवाओं का भविष्य तय कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों और 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र सौंपे।
कार्यक्रम में शामिल नवचयनित अभ्यर्थियों ने एक सुर में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी कड़ी मेहनत का फल पारदर्शी व निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया से मिला है। उन्होंने साफ कहा कि इस नियुक्ति में न तो किसी सिफारिश की जरूरत पड़ी और न ही पैसे देने पड़े। यह केवल योग्यता और मेहनत के बल पर मिली नौकरी है। सीतापुर की पंखुड़ी गुप्ता ने कहा कि पहले की तरह भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं रही, अब मेहनती युवाओं को ही नौकरी का हक मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा आदेश: यूपी के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की होगी सघन जांच
सीतापुर के वैभव मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम साबित करता है कि योगी सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति समर्पित है। तेज रफ्तार से हो रही भर्तियां बताती हैं कि सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि युवाओं के हाथ में रोजगार देकर उनकी उम्मीदों को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड स्तर पर हुई निष्पक्ष नियुक्तियां युवाओं की मेहनत और सरकार की नीयत दोनों का प्रमाण हैं।
श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी पाने के लिए रिश्वत और सिफारिश आम बात थी, लेकिन अब वो दौर बीत चुका है। आज सरकारी नौकरी सिर्फ मेहनत और काबिलियत के दम पर मिल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि उनकी वजह से यूपी के युवा सम्मानजनक और पारदर्शी ढंग से सरकारी सेवाओं में योगदान दे पा रहे हैं।
अयोध्या के आदित्य पाठक ने कहा कि योगी सरकार केवल नौकरी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा को लेकर भी उतनी ही संवेदनशील है। आठ वर्षों में महिलाओं को भी बड़े पैमाने पर नियुक्तियां दी गईं, जिससे वे आज अधिक सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं। आदित्य ने कहा, “हमारे लिए योगी जी नंबर वन हैं।”
यह भी पढ़ें: जब बाढ़ में बच्चों और परिवारों के बीच उतर गई नोएडा की डीएम मेधा रूपम, देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।