UP Mayor Election Final Result 2023: UP के सभी 17 निगमों पर खिला कमल, देखें कहां से कौन जीता?

यूपी निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगमों पर कमल खिल गया है। BJP ने इस बार सपा, बसपा, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है। 17 निगमों में कौन बनेगा महापौर, आइए जानते हैं। 

UP Mayor Election Final Result 2023: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगमों के रिजल्ट आ गए हैं। BJP ने इस बार सपा, बसपा, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हुए चुनाव में बीजेपी इस बार मेरठ-अलीगढ़ की उन सीटों पर भी कब्जा जमाने में कामयाब रही, जिन पर 2017 में जीत नहीं मिल पाई थी। बता दें कि यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत से CM योगी आदित्यनाथ का कद अब और बढ़ेगा। आइए जानते हैं सभी 17 सीटों पर जीते उम्मीदवारों का ब्योरा।

1- लखनऊ

Latest Videos

कौन जीता - सुषमा खरकवाल (बीजेपी)

किसे हराया - सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा

2- वाराणसी

कौन जीता - अशोक कुमार तिवारी (बीजेपी)

किसे हराया - सपा के ओमप्रकाश सिंह

3- कानपुर

कौन जीता - प्रमिला पांडे (बीजेपी)

किसे हराया - सपा की वंदना वाजपेई

4- प्रयागराज

कौन जीता - उमेश चंद्र गणेश केसरवानी (बीजेपी)

किसे हराया - सपा प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव

5- गाजियाबाद

कौन जीता - सुनीता दयाल (बीजेपी)

किसे हराया - सपा की पूनम यादव

6- मेरठ

कौन जीता - हरिकांत अहलूवालिया (बीजेपी)

किसे हराया - सपा की सीमा

7- फिरोजाबाद

कौन जीता - प्रकामिनी राठौर (बीजेपी)

किसे हराया - सपा प्रत्याशी मशरूम फातिमा

8- अलीगढ़

कौन जीता - प्रशांत सिंघल (बीजेपी)

किसे हराया - सपा के जमीर उल्लाह

9- आगरा

कौन जीता - हेमलता दिवाकर (बीजेपी)

किसे हराया - बसपा प्रत्याशी डॉ. लता वाल्मीकि 

10- शाहजहांपुर

कौन जीता - अर्चना वर्मा (बीजेपी)

किसे हराया - सपा की माला राठौर

11- मथुरा-वृंदावन

कौन जीता - विनोद अग्रवाल (बीजेपी)

किसे हराया - सपा के तुलसीराम शर्मा

12- बरेली

कौन जीता - डॉ. उमेश गौतम (बीजेपी)

किसे हराया - निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर

13- मुरादाबाद

कौन जीता - विनोद अग्रवाल (बीजेपी)

किसे हराया - कांग्रेस के हाजी रिजवान कुरैशी

14- अयोध्या

कौन जीता - गिरीश पति त्रिपाठी (बीजेपी)

किसे हराया - सपा के आशीष पांडे

15- सहारनपुर

कौन जीता - डॉ. अजय सिंह (बीजेपी)

किसे हराया - सपा के नूर हसन मलिक

16- गोरखपुर

डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव (बीजेपी)

किसे हराया - सपा प्रत्याशी काजल निषाद

17- झांसी

बिहारी लाल आर्य (बीजेपी)

किसे हराया - कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू

महापौर चुनाव में सबसे बड़ी जीत
गाजियाबाद से बीजेपी की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की पूनम यादव को 2.87 लाख वोटों से हराया। इसके अलावा प्रयागराज में बीजेपी के उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने सपा उम्मीदवार अजय कुमार श्रीवास्तव को 1 लाख 29 हजार 394 वोटों से शिकस्त दी।

ये भी देखें : 

यूपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 Updates

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM