UP: संभल में प्राचीन मंदिर पर कब्जे की कहानी, पढ़ें कैसे हुआ अतिक्रमण?

सम्भल के खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर से अतिक्रमण हटाया गया। लंबे समय से मंदिर परिसर में अवैध कब्जा था, जिसे पुलिस-प्रशासन ने हटाकर मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई।

उत्तरप्रदेश, संभल | खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर, जो अतिक्रमण से घिरा हुआ था, अब फिर से अपने ऐतिहासिक रूप में सुरक्षित हो चुका है। लंबे समय से मंदिर परिसर में दूसरे समुदाय के कई लोगों का कब्ज़ा था, लेकिन रविवार को पुलिस-प्रशासन के कड़े कदमों से कब्जा हटाया गया और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया।

जानिए कैसे शुरू हुआ कब्जे का सिलसिला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के ताले लगते ही मंदिर परिसर में कब्जे की स्थिति बनने लगी थी। किसी ने मंदिर की दीवार में दरवाजा खोल लिया, तो किसी ने छज्जे निकालकर मंदिर की जमीन पर कब्जा जमा लिया। एक व्यक्ति ने तो मंदिर परिसर में अपनी बैठक बना ली थी। यह अतिक्रमण समय के साथ बढ़ता गया, जिससे मंदिर परिसर का माहौल अशांत हो गया।

Latest Videos

कई समय तक बढ़ते अतिक्रमण के बाद, रविवार को पालिका की टीम ने पुलिस-प्रशासन की निगरानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पुरानी बाउंड्री जो जर्जर हो चुकी थी, उसे तोड़कर नई बाउंड्री बनाई जाएगी, ताकि मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सीसीटीवी कैमरे और पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ मंदिर परिसर को पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है।

जामा मस्जिद के कुएं को खोलने की तैयारी शुरू

जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद के पास स्थित एक कुएं को खोलने का काम भी शुरू किया जा रहा है। यह कुआं वर्षों पहले पाट दिया गया था, लेकिन अब प्रशासन ने इसे फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, कब्रिस्तान में भी सफाई कराए जाने की योजना शुरू कर दी गई है। यदि वहां कुआं है, तो उसे संवारने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े : 

योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल कौन? इस्तीफे की धमकी से यूपी में हलचल!

सदन में हंगामा! पल्लवी पटेल ने सरकार पर उठाए बड़े सवाल! धरने पर बैठीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu