योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल कौन? इस्तीफे की धमकी से यूपी में हलचल!

Published : Dec 16, 2024, 12:40 PM IST
Up yogi govt minister ashish patel resignation threat anupriya patel husband political conspiracy up politics

सार

योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने इस्तीफ़े की धमकी दी है, जिससे यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है। उन्होंने पदोन्नति में गड़बड़ी और 'राजनीतिक हत्या' की साजिश का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई, जब योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति, आशीष पटेल ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट किया। उन्होंने इस्तीफा देने की बात करते हुए आरोप लगाया कि उनकी "राजनीतिक हत्या" की साजिश रची जा रही है। इस पोस्ट ने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, बल्कि पार्टी और सरकार के भीतर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है मामला?

आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में डिप्लोमा सेक्टर में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई पदोन्नति में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर उन्होंने लिखा,"सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई जांच करा लें। मैं अपने मंत्री पद से लिए गए हर फैसले की भी सीबीआई जांच के लिए तैयार हूं।" उनका कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मिथ्या हैं और एक गहरी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदेश दें, तो वह एक सेकेंड में अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

इस्तीफे की धमकी से जुड़े बड़े बयान

आशीष पटेल ने कहा, “अपना दल (एस) वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इन झूठे आरोपों से हमारी पार्टी डरेगी नहीं। ऐसे आरोप हमारे काम को रोकने की कोशिश मात्र हैं।”

कौन हैं आशीष पटेल?

आशीष पटेल अपना दल (एस) के वर्किंग प्रेसीडेंट हैं और वर्तमान में योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, मापन और तौल विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं। उनका राजनीतिक सफर अपनी पत्नी अनुप्रिया पटेल के साथ शुरू हुआ, जो केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं।

  •  शिक्षा: आशीष पटेल ने बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, झांसी से की।
  • राजनीति में स्थान: यूपी विधान परिषद के सदस्य और योगी सरकार में वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए मजबूत आवाज माने जाते हैं आशीष पटेल।
  • पारिवारिक पहचान: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति के रूप में भी उनकी पहचान अहम है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आशीष पटेल का यह बयान भाजपा और अपना दल (एस) के रिश्तों में तनाव का संकेत हो सकता है। इस्तीफे की धमकी को लेकर पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया भी अहम होगी।

यह भी पढ़े : 

यूपी में एडमिशन के नियम बदलेंगे? जानिए कैसे होगा यूनिवर्सिटी-कॉलेज में दाखिला ?'

Atul Subhash : पुलिस का फिल्मी स्टाइल, होटल में ऐसे दबोचा निकिता,सास और साले को!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Varanasi Breaking : 250 से ज्यादा बच्चों से हैवानियत करने वाला हैवान गिरफ्तार
मेरठ पुलिस की शर्मनाक हरकत! CCTV में कैद हुआ सच, शव फेंककर भागे सिपाही