योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल कौन? इस्तीफे की धमकी से यूपी में हलचल!

योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने इस्तीफ़े की धमकी दी है, जिससे यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है। उन्होंने पदोन्नति में गड़बड़ी और 'राजनीतिक हत्या' की साजिश का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई, जब योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति, आशीष पटेल ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट किया। उन्होंने इस्तीफा देने की बात करते हुए आरोप लगाया कि उनकी "राजनीतिक हत्या" की साजिश रची जा रही है। इस पोस्ट ने न सिर्फ प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, बल्कि पार्टी और सरकार के भीतर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है मामला?

आशीष पटेल ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में डिप्लोमा सेक्टर में विभागाध्यक्ष के पदों पर हुई पदोन्नति में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर नाराजगी जताई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर उन्होंने लिखा,"सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई जांच करा लें। मैं अपने मंत्री पद से लिए गए हर फैसले की भी सीबीआई जांच के लिए तैयार हूं।" उनका कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मिथ्या हैं और एक गहरी साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदेश दें, तो वह एक सेकेंड में अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

Latest Videos

इस्तीफे की धमकी से जुड़े बड़े बयान

आशीष पटेल ने कहा, “अपना दल (एस) वंचितों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इन झूठे आरोपों से हमारी पार्टी डरेगी नहीं। ऐसे आरोप हमारे काम को रोकने की कोशिश मात्र हैं।”

कौन हैं आशीष पटेल?

आशीष पटेल अपना दल (एस) के वर्किंग प्रेसीडेंट हैं और वर्तमान में योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, मापन और तौल विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं। उनका राजनीतिक सफर अपनी पत्नी अनुप्रिया पटेल के साथ शुरू हुआ, जो केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आशीष पटेल का यह बयान भाजपा और अपना दल (एस) के रिश्तों में तनाव का संकेत हो सकता है। इस्तीफे की धमकी को लेकर पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया भी अहम होगी।

यह भी पढ़े : 

यूपी में एडमिशन के नियम बदलेंगे? जानिए कैसे होगा यूनिवर्सिटी-कॉलेज में दाखिला ?'

Atul Subhash : पुलिस का फिल्मी स्टाइल, होटल में ऐसे दबोचा निकिता,सास और साले को!

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन