सार
लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है, और इसकी शुरुआत के साथ ही सदन में राजनीतिक गर्मागर्मी तेज हो गई। सपा विधायकों ने सदन में जमकर प्रदर्शन किया और विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
सपा विधायक पल्लवी पटेल के गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पल्लवी पटेल ने आज विधानसभा में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। पल्लवी पटेल ने कहा, "यह सरकार जनहित के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय अपने निजी हितों को साधने में लगी हुई है। सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है।" उनके इस बयान ने सदन में गर्मा-गर्मी पैदा कर दी, और विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे।
संभल हिंसा पर सपा की मांग
सपा के विधायकों ने इस दौरान संभल हिंसा पर चर्चा की भी मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार लापरवाही बरत रही है और दोषियों को संरक्षण दे रही है। सपा की मांग है कि सरकार इस हिंसा पर विस्तृत चर्चा करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा
सपा के विधायकों ने विधानसभा के वेल में आकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और तख्तियां लहराते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि वह दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विपक्षी दलों के इस हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही बाधित हो गई।
यह भी पढ़े :
योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल कौन? इस्तीफे की धमकी से यूपी में हलचल!
Atul Subhash : पुलिस का फिल्मी स्टाइल, होटल में ऐसे दबोचा निकिता,सास और साले को!