छात्राओं की बोतलों में मिलाया पेशाब: उसहैत के स्कूल में घृणित कांड, चार छात्र हिरासत में

Published : Nov 23, 2025, 11:59 PM IST
up school water bottle urine incident karni sena protest

सार

उत्तर प्रदेश के उसहैत क्षेत्र स्थित चमेली देवी इंटर कॉलेज में छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब मिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। अभिभावकों और करणी सेना के विरोध के बाद पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।

किसी भी स्कूल की दीवारें बच्चों की शिक्षा, अनुशासन और सुरक्षा की गारंटी होती हैं, लेकिन बदायूं जिले के उसहैत क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने अभिभावकों के विश्वास को गहरी चोट पहुंचाई है। मासूम छात्राओं की पानी की बोतलों में पेशाब मिलाने की घिनौनी हरकत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। घटना के उजागर होते ही स्कूल प्रबंधन से लेकर प्रशासन तक सबकी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना ने मचाया हड़कंप, करणी सेना का स्कूल में जोरदार हंगामा

उसहैत क्षेत्र स्थित चमेली देवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को तब तनाव फैल गया जब छात्राओं ने शिकायत की कि उनकी पानी की बोतलों में किसी ने टॉयलेट मिलाया है। मामला गंभीर था, इसलिए अभिभावक तुरंत स्कूल पहुंचे और कुछ ही देर में करणी सेना के कार्यकर्ता भी जुट गए। स्कूल परिसर में भारी हंगामा हुआ और पुलिस को हालात संभालने के लिए बीच में आना पड़ा।

यह भी पढ़ें: गांवों से शहरों तक… UP में महिला क्रांति! ऐसे बदल रहा पूरा उत्तर प्रदेश

चार छात्र हिरासत में, आरोप साबित होने पर मुकदमा दर्ज

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस ने चार छात्रों , इशरत, मोहम्मद अहमद, शाबिर और शराफत, को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना गंभीर है और जांच हर स्तर पर की जा रही है। संबंधित धाराओं में कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

पहले भी मिल चुकी थीं शिकायतें, प्रबंधन पर अभिभावकों का गुस्सा फूटा

अभिभावकों और करणी सेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने पहले की शिकायतों को नजरअंदाज किया, जिसके कारण आरोपी छात्रों के हौसले बढ़ते गए। करणी सेना जिला अध्यक्ष शिव गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने कहा कि यह केवल एक अनुशासनहीनता का मामला नहीं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा से सीधा खिलवाड़ है।

पूरा मामला कैसे सामने आया

जूनियर कक्षाओं की कुछ छात्राओं ने क्लास टीचर्स को बताया कि जब उन्होंने अपनी पानी की बोतलें खोलकर पीने की कोशिश की, तो उनमें से बदबू आ रही थी। जांच करने पर पता चला कि बोतलों में पेशाब मिलाया गया था। यह जानकारी मिलते ही मामला फैल गया और स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। छात्राओं के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे।

प्रशासन सतर्क, आगे होगी कठोर कार्रवाई

पुलिस और जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्कूल प्रबंधन से भी पूछा जा रहा है कि सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था इतनी कमजोर कैसे रही कि ऐसी घटना घट गई।

यह भी पढ़ें: धर्म, कर्तव्य और निष्काम कर्म ही सफलता का मार्ग: लखनऊ में सीएम योगी का गीता संदेश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार