
वाराणसी, 4 जनवरी: 72वीं सीनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस देश में खिलाड़ी आगे होते हैं, वह देश सर्वोच्च शिखर की तरफ अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि मैदान में खेल भावना के साथ खेलने वाला हर खिलाड़ी जीतता है और मैदान के बाहर नए उत्साह के साथ तैयार होता है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2014 के बाद देश में खेलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई गंगा बहाई। उन्होंने बताया कि अब सभी खेलों का बजट कई गुना बढ़ाया गया है। पहले खेल केवल औपचारिकता बनकर रह जाते थे, लेकिन अब खिलाड़ियों को हर संभव सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है।
यह भी पढ़ें: नए साल पर होटल पहुंचा प्रेमी जोड़ा, कुछ ही घंटों में युवक की संदिग्ध मौत; कमरे में मिला शव
ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस सरकार के समय हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भ्रष्टाचार के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसी कोई संभावना नहीं है। प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहते हैं, उनके अनुभव सुनते हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके लिए सम्मान सुनिश्चित करते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी खेल के बजट को कई गुना बढ़ाया है। मेरठ में मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय जैसी योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और शिक्षा का अवसर मिल रहा है। इसके साथ ही उच्च पदों पर खिलाड़ियों को सीधी तैनाती भी दी जा रही है, जिससे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए होगा। वे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत माता का परचम फहराएंगे। उनके लिए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध करवा रही है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ, CM योगी की बड़ी घोषणा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।