- Home
- States
- Uttar Pradesh
- नए साल पर होटल पहुंचा प्रेमी जोड़ा, कुछ ही घंटों में युवक की संदिग्ध मौत; कमरे में मिला शव
नए साल पर होटल पहुंचा प्रेमी जोड़ा, कुछ ही घंटों में युवक की संदिग्ध मौत; कमरे में मिला शव
Ghaziabad Hotel Incident : गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित होटल में गर्लफ्रेंड के साथ ठहरे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दवा के सेवन के बाद बिगड़ी हालत, पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

होटल के कमरे में युवक की संदिग्ध मौत, गर्लफ्रेंड के साथ नए साल पर आया था गाजियाबाद
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की मौत के कारणों की गहन जांच कर रही है और उसकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ जारी है।
इंदिरापुरम के होटल में मिली युवक की लाश
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभयखंड-दो स्थित इम्पीरियो होटल का है। यहां होटल के कमरा नंबर 107 में ठहरे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी 30 वर्षीय रजनीश के रूप में हुई है, जो पेशे से एक स्कूल शिक्षक बताया जा रहा है।
इस पूरे मामले में पुलिस ने क्या किया
पुलिस के अनुसार, रजनीश नए साल के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गाजियाबाद आया था। दोनों ने 2 जनवरी को इम्पीरियो होटल में कमरा लिया था और अंदर चले गए थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कमरे में जाने के बाद रजनीश ने किसी दवा का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।
सीने में दर्द उठा और चली गई जान
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दवा के ओवरडोज की वजह से रजनीश के सीने में तेज दर्द उठा। कुछ ही देर में उसकी हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई। होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि काफी समय तक कमरे से कोई हलचल न होने पर कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर देखा तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक ने जो दवा ली थी, वह किस बीमारी के लिए थी और क्या वह डॉक्टर की पर्ची पर आधारित थी या नहीं।
गर्लफ्रेंड से पूछताछ, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
युवक की मौत को लेकर पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध जरूर है, लेकिन फिलहाल किसी भी आपराधिक एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि युवक के होटल में आने से लेकर घटना तक की पूरी कड़ी को समझा जा सके। इसके साथ ही मृतक के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

