
बेटी के ससुराल में चल रहे तनाव को शांत कराने के लिए एक मां ने सुबह घर से निकलते समय सोचा भी नहीं होगा कि वह वापस नहीं लौटेगी। बेटी की पीड़ा सुनकर मां हमेशा की तरह हाल जानने गई थीं, लेकिन वहां जो हुआ उसने पूरे इलाके को हिला दिया। ससुराल में झगड़ा सुलझाने पहुंची 55 वर्षीय महिला रुखसाना की हत्या कर दी गई। आरोप है कि दामाद और उसके भाइयों ने पहले उन्हें बेरहमी से पीटा, फिर छत से नीचे फेंक दिया।
यह दर्दनाक घटना मंगलवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के लिलोन गांव में हुई। रूबी (33) की मां रुखसाना अपने दामाद नवाब और उसके भाइयों को समझाने पहुंची थीं। वहीं विवाद बढ़ गया और आरोप है कि नवाब, इरशाद, इरफान और खालिद ने रुखसाना को बेरहमी से पीटा और फिर छत से फेंक दिया। घायल रुखसाना को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: तापमान में बढ़ोतरी, कोहरे में कमी और बढ़ता प्रदूषण- जानें अपने शहर का हाल
बागपत के आसारा निवासी फकीलू ने 13 साल पहले बेटी रूबी की शादी शामली के नवाब से की थी। शुरुआती साल ठीक रहे, लेकिन पिछले दो वर्षों से खर्च और पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया था। रूबी का आरोप है कि नवाब अक्सर उससे मारपीट करता था और खर्च भी नहीं देता था।
पीड़िता रूबी ने बताया कि सोमवार को भी नवाब ने उसे पीटा था। उसने मां को फोन कर बताया, जिस पर रुखसाना ने अगले दिन ससुराल जाकर बात करने का वादा किया था। रूबी ने रोते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये लोग मेरी मां को मार देंगे।”
रुखसाना के पति फकीलू और बेटे आरिफ का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि एक सामान्य घरेलू विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा। परिवार ने आरोप लगाया कि दामाद और उसके घरवाले मिलकर रुखसाना की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश जारी है। मामला गंभीर अपराध के तहत दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: UP Home Guard Recruitment : 41,424 पदों पर आवेदन शुरू, महिलाओं के लिए 20% आरक्षण
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।