
UP Parishadiya schools summer camp 2025: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब गर्मी की छुट्टियां और भी रोचक बनने वाली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार गर्मी की छुट्टियों में विशेष समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के साथ ही जीवन कौशल, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-संस्कृति और पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ये समर कैंप 20 मई से 15 जून के बीच चयनित विद्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। विभाग के अनुसार, इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए उनके सीखने की क्षमता को बढ़ावा देना है।
बेसिक शिक्षा विभाग इस योजना पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च करेगा। समर कैंप के दौरान बच्चों को पोषणयुक्त आहार भी दिया जाएगा, जिसमें गुड़ की चिक्की, बाजरे का लड्डू, रामदाना लड्डू, गुड़-चना और लैया पट्टी जैसी चीजें शामिल होंगी।
इन कैंपों में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (FLN) पर आधारित गतिविधियां कराई जाएंगी, जिससे बच्चों की गणित और भाषा की समझ को मजबूत किया जा सके। इसके अलावा, व्यक्तित्व विकास, विज्ञान प्रयोग, कला-संस्कृति और खेलकूद जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा। कैंप का संचालन शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षकों की देखरेख में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Master Plan-2031 से आगरा में बूम! यहां बनेगी नई टाउनशिप और हाई-टेक सुविधाएं
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।