यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में मंगलवार को 121 लोगों की मौत हो गई। इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस हादसे में हुई मौतों की वजह भी सामने आ गई है।
हाथरस. भोले बाबा के सत्संग के बाद भीड़ में मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हो गई थी। उनके अब एक एक कर पोस्ट मार्टम हो रहा है। अभी तक 21 से अधिक लोगों का पीएम हो चुका है। जिसमें लोगों की मौत का कारण भी सामने आ रहा है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर लोगों की मौत दम घुटने, सिर और सीने में गंभीर चोटें लगने के कारण हुई है।
दम घुटने से हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों की मौत हाथरस हादसे में हुई है। उसमें किसी की मौत दम घुटने के कारण हुई है, तो किसी की सिर में गंभीर चोटें लगने के कारण हुई है। किसी की शॉक लगने से तो किसी को हैमरेज के कारण भी मौत हुई है। इससे साफ पता चल रहा है कि भगदड़ के दौरान किसी का दम घुट गया था, तो किसी इंसान पर दूसरे इंसान चढ़ने के कारण सिर, सीने और अन्य स्थानों पर चोट आने के कारण उनकी मौत हुई है।
एसएन मेडिकल कॉलेज में हुआ पीएम
हाथरस हादसे में मृत लोगों के पीएम के लिए शव अलग अलग स्थानों पर भेजे गए थे। जिसमें से 21 शवों को पीएम के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।
इस कारण घुटा था दम
पीएम रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों की मौत हुई है। उसमें से अधिकतर लोगों की मौत का कारण छाती में खून जमना भी है। खून जमने के कारण उनका दम घुटने लगा और उनकी मौत हो गई। जो शव आगरा के मेडिकल कॉलेज में पीएम के लिए पहुंचे, उन में से अधिकतर में मिट्टी लगी हुई थी। यानी वे भगदड़ के दौरान जमीन पर गिर गए होंगे। जिससे उनकी विभिन्न कारणों से मौत हुई है।
35 से 60 साल के थे मृतक
भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें से अधिकतर की उम्र 35 से 60 साल के बीच बताई जा रही है। सीएमओ अरुण श्रीवास्तव के अनुसार अधिकतर लोगों की मौत इसलिये हुई है क्योंकि उन पर दूसरे लोग गिर गए थे। इस कारण सीने में चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। इनमें कुछ ही सिर में चोट और कुछ की मौत दम घुटने से भी हुई है।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल का टूटा सब्र, बोले मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, CBI ने रिहा होने से रोका
शरीर के अंदर भी मिला कीचड़
पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि कुछ लोगों के शरीर के अंदर भी कीचड़ घुस गया था। यानी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक था, जिसमें इंसान के अंदर तक कीचड़ मिलना सबसे बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें : UP : हाथरस हादसे पर आया भोले बाबा का बयान, जानिये क्या बोले नारायण सरकार