यूपी के हाथरस में हुए हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने इस हादसे में साजिश की आशंका होने पर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की घोषणा की है।
हाथरस. यूपी के हाथरस में हुई दिल दहला देने वाली घटना का जायजा लेने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने इस घटना में साजिश की आशंका जताई और तत्काल न्यायिक जांच कराने का आदेश दे डाला। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज पूरे मामले की जांच करेंगे।
121 लोगों की मौत, मरीजों से मिले सीएम
आपको बता दें कि मंगलवार को सत्संग के बाद बाबा के पैर छूने की होड़ मच गई। जिसके बाद एक दूसरे को लोगों ने कुचल कुचल डाला। भगदड़ मचने से करीब 121 लोगों की मौत हो गई है। योगी ने अस्पताल में जाकर घायलों से चर्चा की और उचित इलाज मुहैया कराने के लिए डॉक्टर्स को निर्देशित किया। इस घटना से सीएम काफी दुखी हैं। उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिये हैं, ताकि सच्चाई सामने आ जाए।
दोषी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए अलीगढ़ एडीजी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। ये समिति विभिन्न पहलुओं पर बारीकि से जांच करेगी। सत्संग के आयोजकों को भी बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
एमपी, राजस्थान, हरियाणा, यूपी के लोगों की मौत
सीएम ने कहा कि सत्संग में यूपी के अलावा एमपी, राजस्थान, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के लोग आए थे। यूपी के कई जिलों के लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं। हादसे में राजस्थान के 4, एमपी के ग्वालियर से एक-एक, हरियाणा के 4 और अन्य अन्य राज्यों के 6 लोगों की भी मौत हुई है। जबकि अन्य राज्यों के करीब 31 लोगों का हाथरस में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : ट्रेन में होंगी शादियां, भूले जाएंगे किले होटल और डेस्टिनेशन वेंडिंग
पैर छूने के चलते हादसा
बताया जा रहा है कि सत्संग का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भोले बाबा जाने लगे, उस दौरान उनके पैर छूने के लिए महिलाओं का एक समूह पहुंच गया। देखा-देखी भीड़ भी उनके पीछे आ गई। धक्कामुक्की स्टार्ट हो गया और भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि बाबा के आयोजन में प्रशासन को भी एंट्री नहीं थी। बाबा के पर्सनल सिक्यूरिटी गार्ड ही अंदर रहते थे।
यह भी पढ़ें : बारिश के मौसम में जन्नत से कम नहीं है धरती के ये स्पॉट