Uttar Pradesh Investment: यीडा में सोलर हब और मिंडा ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट से 7 हजार रोजगार

Published : Sep 18, 2025, 10:04 AM IST
Uttar Pradesh Investment YEIDA

सार

Uttar Pradesh Investment: योगी सरकार की निवेश-फ्रेंडली नीतियों से UP में दो बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली। यीडा में 3 GW सोलर हब और मिंडा ऑटोमोबाइल यूनिट स्थापित होंगे। 3,500 करोड़ निवेश से 7,000 से अधिक रोजगार और स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार बड़े निवेश का केंद्र बनता जा रहा है। बुधवार का दिन राज्य के लिए बेहद खास रहा, जब दो बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को हरी झंडी मिली।

यीडा क्षेत्र में आरपी-संजीव गोएनका ग्रुप का सोलर हब

आरपी-संजीव गोएनका ग्रुप ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में 3 गीगावाट सोलर सेल और इंटीग्रेटेड सोलर ईकोसिस्टम हब स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

इसके साथ ही यहां 60 मेगावाट कैप्टिव सोलर और एनर्जी स्टोरेज (ESS) प्लांट भी लगाया जाएगा।

  • इस परियोजना पर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।
  • योजना से भारत की नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) ट्रांजिशन को गति मिलेगी।
  • उत्तर प्रदेश को सोलर मैन्युफैक्चरिंग में लीडर बनाने का लक्ष्य है।

मिंडा कॉर्पोरेशन का नया ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट

यीडा के सेक्टर-10 में मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ नया प्रोजेक्ट स्थापित करने का फैसला किया है। यह यूनिट वायरिंग हार्नेस, सेंसर और कनेक्टर्स के निर्माण पर केंद्रित होगी।

  • प्रोजेक्ट खास तौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर की जरूरतों को पूरा करेगा।
  • यहां क्लस्टर्स और कॉस्ट-इफेक्टिव इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस विकसित होंगे।
  • इससे 2,200 से अधिक प्रत्यक्ष और 5,000 अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे।

रोजगार और स्वदेशी निर्माण को मिलेगा बढ़ावा

दोनों निवेश उत्तर प्रदेश में स्वदेशी निर्माण (Make in India), रोजगार सृजन (Employment Generation), और वैश्विक तकनीक (Global Technology) को मजबूती देंगे। इन परियोजनाओं से कुल 7 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

यह भी पढ़ें

विश्वकर्मा एक्सपो 2025: सीएम योगी ने लॉन्च किए 12 नए ट्रेड्स, ₹1.32 लाख करोड़ लोन और 12 हजार कारीगरों को टूलकिट

इंटीग्रेटेड सोलर ईकोसिस्टम में अत्याधुनिक तकनीकें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निवेश-फ्रेंडली नीतियों, बेहतर कानून-व्यवस्था और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण आज यूपी ग्लोबल कंपनियों का पसंदीदा गंतव्य बन चुका है।

आरपी-संजीव गोएनका ग्रुप का प्रस्तावित हब TOPCon और Perovskite-Tandem सेल टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

  • इन तकनीकों से 28–30% तक दक्षता मिलेगी।
  • बिजली की लागत में 10–15% तक कमी की उम्मीद है।
  • इस परियोजना से 1,200 प्रत्यक्ष और 4,000 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे।

यीडा ने इस प्रोजेक्ट के लिए सेक्टर-8D में 100 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है और इसके लिए लेटर ऑफ इंटेंट भी जारी कर दिया गया है।

EVs और ADAS टेक्नोलॉजी पर मिंडा का फोकस

मिंडा कॉर्पोरेशन का निवेश खासतौर से बढ़ते बाजार को ध्यान में रखकर किया गया है, जिसमें शामिल हैं:

  • इलेक्ट्रिक वाहन (EVs)
  • ऑटोनॉमस ड्राइविंग
  • और ADAS टेक्नोलॉजी

इससे उत्तर प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर का भविष्य और मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें

यूपीआईटीएस-2025 में दिखेगा यूपी का जादू, निवेश और संस्कृति का अनोखा संगम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी के अमेठी में मदरसा टीचर को चाबुक से क्यों पीटा गया-वीडियो वायरल
योगी सरकार की बड़ी पहल: मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और संभल में आध्यात्मिक स्थलों का विकास तेज