
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज मंगलवार रात और बुधवार को अचानक बिगड़ गया। कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आसमान से बरसी आफत ने न केवल फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि लोगों की जान भी ले ली। अलग-अलग जिलों से आ रही खबरों के मुताबिक, अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
जौनपुर जिले में बिजली गिरने की घटनाओं ने सबसे ज्यादा त्रासदी दी। सुल्तानपुर गौर गांव में बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े किशन (15) और अतुल (13) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नोनारी भुड़कुड़हा गांव में खेत में खाद डालते समय किसान बहादुर गौतम (50) बिजली की चपेट में आ गए। जिले में कुल तीन मौतें दर्ज हुई हैं।
सोनभद्र के म्योरपुर थाना क्षेत्र के काचन गांव में मंगलवार रात बिजली गिरने से अंशिका (13) की मौत हो गई। वहीं, मिर्जापुर के हलिया इलाके में सुखरा बांध के पास लकड़ी लेकर घर लौट रही उर्मिला (45) भी बिजली की चपेट में आ गईं। इसके अलावा अहुगी कला गांव में पांच लोग झुलस गए और अस्पताल में भर्ती कराए गए।
प्रयागराज जिले के अलग-अलग इलाकों में भी बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। कोरांव तहसील के नेवढ़िया में बकरी चराने गए महेश उर्फ बबलू (20), करछना क्षेत्र में अभिषेक पटेल (16) और मेजा थाना क्षेत्र के भैंया गांव के पशुपालक फूलचंद्र पाल (62) की मौत हो गई।
अवध क्षेत्र में भी बारिश कहर बनकर टूटी। सुल्तानपुर जिले के कादीपुर खुर्द गांव में बारिश के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबकर मंगरू (59) की मौत हो गई। अमेठी जिले के इंदरिया गांव में बुधवार सुबह तीन वर्षीय दिव्यांश खेलते समय अचानक गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दब गया और दम तोड़ दिया।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में भी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका बनी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि बारिश के दौरान खुले मैदान, पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े हों और सुरक्षित जगह पर शरण लें।
यह भी पढ़ें: यूपीआईटीएस-2025 में दिखेगा यूपी का जादू, निवेश और संस्कृति का अनोखा संगम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।