लखनऊ. 20 साल पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के आरोपी पूर्वांचल के पूर्व बाहुबली नेता और एक्स मिनिस्टर अमरमणि त्रिपाठी पत्नी सहित जेल से रिहा हो रहे हैं। 9 मई, 2003 को अपनी प्रेग्नेंट प्रेमिका मशहूर कवियित्री मधुमिता की लखनऊ स्थित पेपरमिल कॉलोनी में शॉर्ट शूटर से हत्या कराने वाले अमरमणि को उनके अच्छे आचरण के चलते समय से पहले जेल से छोड़ा जा रहा है। उन्हें उम्र कैद की सजा हुई थी। इस मामले में मधुमिता की बहन ने निधि शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी, इस पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया गया है7 हालांकि रिहाई को बरकरार रखा गया है।