Today Weather Report: यूपी में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, खराब होने लगी है दिल्ली-मुंबई की हवा

उत्तर प्रदेश में टेम्परेचर गिरने का सिलसिला जारी है। सुबह-शाम सर्दी का एहसास होने लगा है। हालांकि इसके साथ हवा की गुणवत्ता भी खराब होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और मुंबई में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच सकती है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में टेम्परेचर गिरने का सिलसिला जारी है। सुबह-शाम सर्दी का एहसास होने लगा है। हालांकि इसके साथ हवा की गुणवत्ता भी खराब होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और मुंबई में वायु की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में पहुंच सकती है।

उत्तर प्रदेश का मौसम, air pollution in india

Latest Videos

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इधर, दीपावली से पहले ही NCR में एयर क्वालिटी खराब होने लगी है। सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में यूपी के भी कई शहर शामिल होने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हवा के चलते मौसम में बदलाव आ रहा है। आसमान साफ हो रहा है। इससे दिन में गर्मी और रातें ठंडी होने लगी हैं। हालांकि अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 2018 में यूपी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया था।

भारत में मौसम और उत्तर पूर्वी मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

दक्षिण प्रायद्वीप में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज हो जाएंगी और उत्तर-पूर्वी मानसून अगले 48 घंटों (लगभग 2 दिन) में सक्रिय हो जाएगा।

दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण खराब से बहुत खराब श्रेणी में और मुंबई में मध्यम श्रेणी में रहेगा।

मध्य प्रदेश सहित सेंट्रल इंडिया में टेम्परेचर

मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

असम, मेघालय, मणिपुर, ओडिशा के उत्तरी तट, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई। मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर गया। पश्चिमी हिमालय और पंजाब के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: दुनिया को अचंभित करने की तैयारियां

Today Weather Report: यूपी में फिलहाल दोपहर गर्म रहेगी, दिल्ली-मुंबई में बढ़ने लगा है वायु प्रदूषण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts