गौतमबुद्ध नगर बना यूपी का ‘इकनॉमिक टाइगर’: जापान से भी आगे निकली कमाई

Published : Jul 08, 2025, 11:15 AM IST
uttar pradesh top gdp district gautam buddh nagar

सार

Uttar Pradesh economic progress: गौतमबुद्ध नगर की जीडीपी 2.63 लाख करोड़ रुपये के पार, जापान से भी आगे निकल गई है! नोएडा-ग्रेटर नोएडा के विकास ने इस जिले को यूपी की आर्थिक रीढ़ बना दिया है।

Gautam Budh Nagar GDP growth: उत्तर प्रदेश की पहचान अब सिर्फ खेती-बाड़ी या बेरोजगारी के लिए नहीं, बल्कि तेज़ी से बढ़ती आर्थिक ताकत के रूप में भी होने लगी है। कभी रोजगार और आमदनी के मामले में पिछड़े माने जाने वाले इस राज्य में अब एक ऐसा जिला उभर कर सामने आया है, जिसकी अर्थव्यवस्था ने जापान जैसे विकसित देश को भी पीछे छोड़ दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं गौतमबुद्ध नगर की, जो न सिर्फ यूपी की औद्योगिक रीढ़ बन चुका है, बल्कि पूरे भारत में विकास का नया चेहरा भी।

इस जिले की जीडीपी अकेले 2.63 लाख करोड़ रुपये, लखनऊ से दोगुनी

उत्तर प्रदेश इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर की कुल जीडीपी 2.63 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। यह न केवल राज्य की राजधानी लखनऊ की जीडीपी से दोगुनी है, बल्कि छोटे राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश की पूरी अर्थव्यवस्था से भी बड़ी है। इस जिले की राज्य जीडीपी में भागीदारी 10 फीसदी से अधिक है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: अगले 5 दिन अलवर, कोटा, सवाई माधोपुर समेत 29 जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी

जापान से ज्यादा ‘खरीद शक्ति’: प्रति व्यक्ति आय 10.17 लाख रुपये

गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय 10.17 लाख रुपये सालाना तक पहुंच चुकी है, जो केवल यूपी ही नहीं, बल्कि देश के तमाम महानगरों को भी मात देती है। रिपोर्ट के मुताबिक, खरीदारी की क्षमता के मामले में यह आंकड़ा जापान से भी आगे निकल चुका है।

राज्य में टॉप और बॉटम जिलों की तुलना

जिलाप्रति व्यक्ति आय (रुपये)तुलना (देश/क्षेत्र)
गौतमबुद्ध नगर10.17 लाखजापान से अधिक
लखनऊ2.16 लाखभारत का राष्ट्रीय औसत
गाजियाबाद2.11 लाखमोरक्को
हमीरपुर1.46 लाखकोट डि आईवोरी
सोनभद्र1.44 लाखपाकिस्तान

यूपी की जीडीपी में किन जिलों का बड़ा रोल?

राज्य की कुल जीडीपी में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और आगरा का योगदान सबसे ज्यादा है। इन पांच जिलों की मिलाकर भागीदारी करीब 25 प्रतिशत बैठती है। वहीं, दूसरी ओर श्रावस्ती, चित्रकूट, संतकबीर नगर, औरैया और भदोही जैसे जिले अब भी विकास की दौड़ में काफी पीछे हैं। विशेष रूप से, श्रावस्ती की जीडीपी मात्र 8,593 करोड़ रुपये दर्ज की गई है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा ने बदली जिले की तस्वीर

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में शामिल हो चुके हैं। यहां दर्जनों मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ-साथ उत्तर भारत का सबसे बड़ा रियल एस्टेट बाजार भी फल-फूल रहा है। इसके अलावा, बनने जा रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) भी इस जिले की औद्योगिक संभावनाओं को और मजबूती देगा।

यह भी पढ़ें: NHAI का मास्टरप्लान: Lucknow-Kanpur हाईवे पर 3 Flyover और 2 FOB से सुधरेगा ट्रैफिक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर