वाराणसी में हैवान बना पिता! दो बेटों को गंगा में फेंका, फिर खुद कूदा

Published : Aug 06, 2025, 10:55 AM IST
varanasi father throws sons in ganga choubepur crime ndrf search

सार

UP father kills sons : वाराणसी के चौबेपुर में एक पिता ने पहले अपने दो मासूम बेटों को गंगा में फेंका और फिर खुद भी कूद गया। आरोपी दुर्गा सोनकर को लोगों ने बचा लिया लेकिन वह अस्पताल से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।

Father Throws Children In Ganga: उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वाराणसी से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। एक पिता ने अपने ही दो मासूम बेटों को गंगा नदी में फेंक दिया और फिर खुद भी पुल से छलांग लगा दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज़-3 स्थित गंगा पुल पर हुई।पुलिस के अनुसार आरोपी दुर्गा सोनकर दो दिन पहले अपने दोनों बेटों, 5 वर्षीय आशीष और 7 वर्षीय संदीप, को लेकर पुल पर पहुंचा था। वहां उसने पहले छोटे बेटे को गंगा में धकेला, फिर बड़े बेटे को, और उसके बाद खुद भी कूद गया।

जिंदा बचा पिता, मासूम बेटों की तलाश जारी

पुल से कूदने के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह दुर्गा को बचा लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत में सुधार होते ही वह अस्पताल से भाग निकला। वाराणसी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे गिलट बाजार से दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर एनडीआरएफ की टीम गंगा में दोनों मासूमों की तलाश में जुटी है। चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों बच्चे पानी में समा गए जबकि पिता बहते हुए मुस्तफाबाद की ओर निकल गया था।

यह भी पढ़ें: अब नहीं लगेगा लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर जाम! मोहनलालगंज-बछरावां में बाईपास की तैयारी तेज

पति-पत्नी में विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस पूछताछ और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्गा सोनकर सब्जी बेचने का काम करता है और उसकी अपनी पत्नी से आए दिन तकरार होती रहती थी। घटना वाले दिन भी घर में पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। परिजनों के मुताबिक, दुर्गा ने कहा था “आज सब खत्म कर दूंगा।” इसी झगड़े की परिणति इस दर्दनाक वारदात के रूप में सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कंपा देने वाली गवाही

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की शाम संदीप और आशीष पुल के बीचोंबीच खड़े होकर गंगा की लहरों को देख रहे थे। तभी उनके पिता ने अचानक आशीष को गंगा में धकेल दिया। यह देख संदीप चिल्लाने लगा, लेकिन उससे पहले ही दुर्गा ने उसे भी लहरों के हवाले कर दिया। बच्चों की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन कुछ ही क्षणों में दोनों पानी में गुम हो गए। लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ।

पुलिस हिरासत में आरोपी, कानूनी कार्यवाही शुरू

फिलहाल आरोपी दुर्गा सोनकर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। उधर, एनडीआरएफ की टीमें लगातार बच्चों के शवों की तलाश कर रही हैं। प्रशासन ने कहा है कि दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। यह वारदात सिर्फ एक पारिवारिक कलह नहीं, बल्कि समाज के उस डरावने पहलू की ओर इशारा करती है जहां मानसिक तनाव और घरेलू विवाद एक बाप को अपनी औलाद की हत्या करने पर मजबूर कर देते हैं।

यह भी पढ़ें: यमुना में उफान, गांव-गांव डूबे! CM योगी ने दिए 4-4 लाख के चेक, देखें पूरी खबर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी