Varanasi Nagar Nigam Chunav Result 2023: वाराणसी में भी BJP का डंका, भाजपा के अशोक तिवारी जीते

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वाराणसी से भाजपा के महापौर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को हरा दिया है।

Varanasi Nagar Nigam Chunav Result 2023: वाराणसी नगर निगम में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तिवारी चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को हरा दिया। बता दें कि वाराणसी नगर निगम भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। बीजेपी का इस सीट पर 28 साल से कब्जा है। 

वाराणसी से 11 उम्मीदवार मैदान में
वाराणसी का महापौर बनने के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। पांच निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव, बसपा से सुभाष चन्द्र मांझी, समाजवादी पार्टी से ओमप्रकाश सिंह और आम आदमी पार्टी से शारदा टंडन मैदान में उतरे। वहीं, आनंद कुमार तिवारी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया।

Latest Videos

योगी सरकार के 3 मंत्री वाराणसी से

वाराणसी में महापौर का टिकट पाने के लिए नेताओं में जबरदस्त होड़ मची रहती है, क्योंकि साल 1995 से इस सीट पर बीजेपी का ही मेयर चुना गया है। योगी सरकार के तीन मंत्री वाराणसी से ही आते हैं। इनमें श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र दयालु, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। उनके क्षेत्र में कुल 24 वार्ड हैं। इनमें से 12 वार्ड ऐसे हैं, जहां बागियों ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। हालांकि नतीजे बताएंगे कि मंत्रियों की प्रतिष्ठा बचती है या बागियों की वजह से पार्टी को नुकसान होता है।

2017 में 14 नगर निगम पर था BJP का कब्जा 
उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में महापौर पद के लिए वोटिंग 4 और 11 मई को हुई थी। ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच ही टक्कर देखने को मिली। हालांकि, बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। यूपी निकाय चुनाव 2017 में भाजपा ने 16 नगर निगम में से 14 पर जीत दर्ज की थी। वहीं, 2 नगर निगम पर बसपा का कब्जा था।

ये भी देखें : 

यूपी नगर निकाय चुनाव रिजल्ट 2023 Updates

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui