24 मार्च को PM मोदी काशी में 18 अरब के प्रोजेक्ट्स को करेंगे शुरू, जानिए किन योजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

काशी में पीएम मोदी 24 मार्च को कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री करीब 18 अरब की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Contributor Asianet | Published : Mar 19, 2023 12:37 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में प्रधानमंत्री 24 मार्च को जाएंगे। इस दौरान वह 18 अरब के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में करीब पांच घंटे गुजारेंगे। पीएम मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम, रोपवे, एटीसी टॉवर समेत करीब 29 डेवलपमेंट्स प्रोजेक्ट्स का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। 24 मार्च की सुबह पीएम मोदी सुबह दस बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

PM मोदी खेलो बनारस के विजेताओं का करेंगे सम्मान

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। फिर वह सीएम योगी के साथ हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। यहां से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय की कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे। उसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान करेंगे। वाराणसी प्रशासन इसकी तैयारियों में लगा है। सीएम योगी ने भी शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था।

ट्रेन से उतरकर रोपवे से 15 मिनट में यात्री पहुंचेंगे गोदौलिया

मिल रही जानकारी के अनुसार कुल नौ प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया जाएगा। शिलान्यास में सबसे बड़ा और बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट है रोपवे। इसके लिए सरकार ने 644 करोड़ 49 लाख रुपए दिए हैं। इसके बनने के बाद कैंट से गोदौलिया करीब चार किलोमीटर तक का सफर महज 15 मिनट में पूरा होगा। यात्रियों को ट्रेन से उतरते ही रोपवे मिलेगी और महज 15 मिनट पर में गौदोलिया स्थित दशाश्वमेध घाट के पास पहुंच जाएंगे। रोपवे के बिना इस समय ट्रैफिक की वजह से ऑटो से यह सफर करीब 45 मिनट में पूरा होता है। कैंट से गोदौलिया की सड़क मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर है। इस हिसाब 1.2 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी।

पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

इसके अलावा पीएम मोदी रोहनिया के गंजारी गांव में करीब 32 एकड़ में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन ने 121 करोड़ रुपए का मुआवजा भी दिया है। इसमें कुल 30 हजार दर्शकों का सीटिंग अरेंजमेंट होगा। जिसकी लागत करीब 400 करोड़ रुपए आएगी। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने मंगलवार को गंजारी गांव का दौरा किया था और इस पर मुहर लगाई थी। IIT-BHU में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ मशीन टूल्स एंड डिजाइन की स्थापना, 2.16 करोड से भरथरा PHC, साढ़े 3 करोड़ से LED बैक किट यूनिपोल, 99 लाख फ्लोटिंग जेटी-चेंजिग रूम, 308 करोड़ रुपए से नमामि गंगे द्वारा प्रस्तावित भगवानपुर STP व सेवापुरी HPCL बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया जाएगा।

500 किलोमीटर की रेंज में आए विमानों की करेगा कंट्रोलिंग

पीएम मोदी 24 मार्च को कुल 20 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर ATC टॉवर लगाया गया है। जिससे बड़े विमानों की लैंडिंग भी शहर में कराई जा सकती है। इसके अलावा 500 किलोमीटर की रेंज में आए विमानों की कंट्रोलिंग की जा सकती है। इसकी लागत करीब 29 करोड़ 23 लाख रुपए है। ATC टॉवर की ऊंचाई 32 मीटर है और 45 हजार वर्गमीटर में फैला है। ATC टॉवर एयर ट्रैफिक को कंट्रोलिंग के लिए कई एडवांस तकनीक से लैस है। वहीं, अभी तक पुराना ATC टॉवर काम कर रहा था। इसको निष्क्रिय नहीं किया जाएगा, बल्कि इमरजेंसी के लिए रखा जाएगा।

पीएम मोदी ग्रामीण पेयजल स्कीम को भी करेंगे लॉन्च

इसके अलावा कई प्रोजेक्ट्स है, जिनका लोकार्पण किया जाएगा। जैसे- 15 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से बना करखियांव पैक हाउस, 6 करोड़ 73 लाख से निर्मित सारनाथ CSC, सर्किट हाउस में 9 करोड़ से तैयार 6 पीसी सुइट 4 करोड़ 94 लाख से तैयार चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट इंटरलॉकिंग, 5 करोड़ 89 लाख से तैयार कोनिया पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट, 19 करोड़ 49 लाख रुपए से बने पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा प्रोजेक्ट, 17 करोड़ 24 लाख रुपए से तैयार भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर में मेगावाट सोलर प्लांट साथ ही PM मोदी ग्रामीण पेयजल स्कीम को भी लॉन्च करेंगे। इसमें 46 करोड़ 49 लाख रुपए का खर्च आया है।

उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के एनकाउंटर को लेकर DM ने दिए अहम आदेश, मामले में एक और वीडियो आया सामने

मायके से ससुराल की दूरी देख बीच रास्ते में दहाड़े मारकर रोने लगी दुल्हन, सिर्फ 7 घंटे में खत्म हुआ सात फेरों का रिश्ता

Share this article
click me!