आरिफ और सारस की दोस्ती को लेकर वरुण गांधी भी हुए भावुक, कहा- खास है कहानी, वापस लौटा दीजिए मित्र

Published : Apr 12, 2023, 02:21 PM IST
arif and saras

सार

आरिफ और सारस की दोस्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। इस बीच सांसद वरुण गांधी ने भी ट्वीट किया है और सारस को वापस लौटने का मांग की गई है।

पीलीभीत: आरिफ और सारस की दोस्ती बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है। इस बीच बिछड़ने के तकरीबन 27 दिन बाद सारस से मुलाकात के लिए आरिफ फिर से पहुंचे। उनकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी भी भावविभोर नजर आए।

'जीव स्वच्छंद होकर उड़ने के लिए बना, पिंजरे में रहने के लिए नहीं'

सांसद वरुण गांधी के द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि सारस और आरिफ की दोस्ती खास है। इन दोनों को एक करने की मांग उनके द्वारा की गई है। वहीं तमाम अन्य लोगों के द्वारा भी इस तरह की मांग की जा रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा भी सारस को लेकर कई ट्वीट किए गए हैं। सारस को लेकर ट्वीट करते हुए वरुण गांधी ने लिखा कि, 'सारस और आरिफ की कहानी खास है! एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है। यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं। उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए।'

 

आरिफ रख रहा था सारस का पूरा ख्याल

आपको बता दें कि सारस चिड़ियाघर के वन्य जीव अस्पताल में रह रहा है। वह आरिफ का दुलार पाकर चहक उठा और उसने पंख खोलकर अपने दोस्त का स्वागत भी किया। आपको बता दें कि क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद आरिफ को सारस से मुलाकात के लिए इजाजत मिली है सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए यह मुलाकात करवाई गई। इस दौरान आरिफ तकरीबन 10 मिनट तक दोस्त सारस के पास रुका। ज्ञात हो कि अमेठी के जामो ब्लॉक के रहने वाले आरिफ की सारस के साथ दोस्ती अगस्त 2022 में हुई थी। आरिफ को जख्मी हालत में सारस खेत में मिला था। उस दौरान उसके दाहिने पैर से चोट लगने के कारण खून निकल रहा था। उसके पैर में दवा लगाकर पट्टी बांधी गई थी। उसी के बाद सारस को खेत पर किनारे लेटा दिया गया था। लगातार सारस की देखरेख की जा रही थी। सारस आरिफ के घर परही रह रहा था। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती मिशाल के तौर पर लोगों के सामने आई थी।

होटल के मैनेजर ने मंत्री तेज प्रताप से घुटने टेककर मांगी माफी! देखें Viral Video का पूरा सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त