Viksit UP 2047: नए एम्स, फार्मा पार्क और एडटेक से बदलेगी शिक्षा और स्वास्थ्य

Published : Sep 08, 2025, 05:09 PM IST
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (File Photo/ANI)

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित यूपी 2047’ विजन पेश किया। 2047 तक प्रदेश में हर घर को मेडिकल इंश्योरेंस, डिजिटल क्लासरूम, नए एम्स, फार्मा व मेडिकल डिवाइस पार्क और शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार के माध्यम से सशक्त यूपी का लक्ष्य।

Yogi Adityanath vision 2047: जब कोई प्रदेश शिक्षा और स्वास्थ्य के मजबूत स्तंभों पर खड़ा होता है, तभी उसकी अर्थव्यवस्था नई ऊँचाइयों को छूती है। इसी सोच के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विकसित यूपी 2047’ का विजन प्रस्तुत किया है। इस विजन का केंद्र बिंदु है- शिक्षित बचपन और स्वस्थ परिवार, ताकि आने वाले 22 वर्षों में उत्तर प्रदेश न केवल 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने, बल्कि हर नागरिक के जीवन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी हो।

स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा: हर घर तक मेडिकल इंश्योरेंस

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि 2047 तक प्रदेश के हर घर को मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा। 2030 तक 50% और 2047 तक 100% परिवारों को कवर करने का लक्ष्य है। प्रदेश में 2 नए एम्स, 3 फार्मा पार्क और 2 मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना होगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को एसडीजी लक्ष्य तक लाना और हेल्थ वर्कफोर्स को 40 प्रति हजार तक बढ़ाना प्रमुख लक्ष्य हैं। मेडिकल टूरिज्म और हेल्थकेयर रिसर्च को बढ़ावा देकर यूपी को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाने की योजना है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा आदेश: यूपी के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की होगी सघन जांच

शिक्षा में डिजिटल क्रांति: ज्ञान और कौशल का नया केंद्र बनेगा यूपी

2047 तक यूपी को वैश्विक कार्यबल तैयार करने वाला केंद्र बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए स्कूलों में डिजिटल क्लासरूम, ई-लर्निंग और एडटेक को लागू किया जाएगा। FLN (Foundational Literacy & Numeracy) को मजबूत किया जाएगा और शिक्षकों के प्रशिक्षण व रिसर्च-इनोवेशन पर विशेष जोर होगा। युवाओं को इंडस्ट्री 4.0 की जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए ड्यूल एजुकेशन और स्किलिंग सिस्टम लागू किए जाएंगे।

2017 से पहले की चुनौतियाँ और अब का बदलाव

2017 से पहले यूपी में शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों की स्थिति बेहद चिंताजनक थी। स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, शिक्षकों की कमी और बढ़ता ड्रॉपआउट रेट बड़ी समस्या थी। स्वास्थ्य सेवाओं में भी न पर्याप्त अस्पताल थे और न ही डॉक्टर। लेकिन बीते 8 सालों में स्कूल चलो अभियान, शारदा कार्यक्रम और ऑपरेशन कायाकल्प जैसे प्रयासों से शिक्षा में सुधार हुआ। वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में नए मेडिकल कॉलेज, जन औषधि केंद्र और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने आमजन को राहत दी।

2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की राह

विजन 2047 के तहत यूपी की जीएसडीपी को 6 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। 2025 तक 353 बिलियन डॉलर, 2030 तक 1 ट्रिलियन डॉलर, 2036 तक 2 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर का रोडमैप तैयार है। इसके लिए आने वाले वर्षों तक 16% औसत वृद्धि दर बनाए रखने की योजना है। विजन के मुताबिक 2047 तक प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 26 लाख रुपये और भारत की जीडीपी में यूपी की हिस्सेदारी 20% होगी।

यह भी पढ़ें: रिश्वत का दौर खत्म, अब सिर्फ काबिलियत पर मिल रही नौकरी, युवाओं ने साझा किया अनुभव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक