Vindhya Corridor: कितना पूरा हुआ कॉरिडोर का निर्माण- CM योगी का यह 'ड्रीम प्रोजेक्ट' कब तक होगा पूरा- 7 PHOTOS

Vindhya Corridor. वाराणसी के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर में विंध्य कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। यह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वे लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। 

 

Manoj Kumar | Published : Jul 9, 2023 10:10 AM IST / Updated: Jul 09 2023, 03:41 PM IST

17

331 करोड़ की लागत से बन रहा विंध्य कॉरिडोर

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तरह ही सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। इस पर करीब 331 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। सीएम योगी कार्य की प्रगति जानने के लिए अक्सर मिर्जापुर का दौरा करते हैं।

27

कितना पूरा हुआ है विंध्य कॉरिडोर का काम

यूपी के मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी मंदिर में विंध्य कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का करीब 60 फीसदी काम कंप्लीट हो चुका है। माना जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक कॉरिडोर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

37

24 घंटे चल रहा विंध्य कॉरिडोर का काम

विंध्य कॉरिडोर का काम लगातार चौबीसों घंटे चल रहा है। पहले मां विंध्यवासिनी मंदिर के आसपास जगह कम थी लेकिन अब 50 फीट चौड़ा परिक्रमा पथ बनाया जा रहा है। इसका लगभग 80 फीसदी काम कंपलीट हो चुका है।

47

मंदिर जाने वाली सड़कें हो रही चौड़ी

विंध्याचल मंदिर पहुंचने वाली सड़कों का भी चौड़ीकरण किया जा रहा है। न्यू वीआईपी रोड, ओल्ड वीआईपी रोड, अमरावती चौराहा, कोतवाली वाली गलियों और सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण का काम भी करीब 50 फीसदी हो चुका है।

57

मंदिर के लिए 4 प्रवेश द्वार का निर्माण

विंध्याचल मंदिर में प्रवेश के लिए कुल 4 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। सभी प्रवेश द्वारों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। इस काम के पूरा होने के बाद भक्तों और श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत होगी और उन्हें आसानी से दर्शन मल सकेगा।

67

मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों का उपयोग

विंध्य कॉरिडोर के निर्माण में मिर्जापुर के प्रसिद्ध गुलाबी पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। यह पत्थर अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भी उपयोग किया जा रहा है। गुलाबी पत्थरों की वजह से कॉरिडोर की भव्यता में चार चांद लग जाएगा।

77

लोकसभा चुनाव से पहले पूरा होगा काम

मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की मानें तो दिसंबर 2023 तक विंध्य कॉरिडोर का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कमिश्नर और डीएम लगातार काम की निगरानी कर रहे हैं। 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 41 साल का रिकॉर्ड, सड़कों पर भरा पानी, सीएम ने दिया आदेश- नहीं मिलेगी संडे की छुट्टी

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos