यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण के 37 जिलों में वोटिंग जारी, सीएम योगी ने गोरखपुर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट

यूपी निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। मतदान के पहले चरण में सीएम योगी ने गोरखपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण में 37 जनपदों में वोटिंग हो रही है।

लखनऊ: नगर निकाय चुनाव के लिए यूपी के 37 जिलों में गुरुवार 4 मई को मतदान जारी है। यहां पहले चरण में कुल 7592 पदों के लिए 44226 प्रत्याशी चुनाव में उतरे हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम और मतपेटिका में बंद हो जाएगा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में किया मतदान 

Latest Videos

निकाय चुनाव को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। उन्होंने कहा कि, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि अपना वोट अवश्य डालें साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में डाला वोट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंचकर अपना वोट डाला। निकाय चुनाव में मतदान की शुरुआत के साथ ही सीएम योगी मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले मतदान किया। सीएम योगी के द्वारा सुबह 7 बजे वार्ड नंबर 78 पुराना गोरखपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय जाकर मतदान किया गया। उन्होंने बूथ संख्या 797 पर मतदान किया। इससे पहले वह विधानसभा चुनाव के दौरान भी बूथ के प्रथम मतदाता बने थे। आपको बता दें कि बीजेपी ने सभी 17 नगर निगम में जीच को लेकर 60 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। भाजपा के सामने चुनाव जीतने के साथ ही वोट का अंतर बढ़ाने की भी चुनौती है।

 

मायावती ने कहा- पार्टी को मिलेगा अच्छा रिस्पांस

बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव में मतदान किया। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अकेले इस चुनाव को लड़ रही है। हमें पूरा भरोसा है कि पार्टी को अच्छा रिस्पांस मिलेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती मॉल एवेन्यु स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल में मतदान के लिए पहुंची हुई थी।

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भिड़े

महाराजगंज के निचलौल में दो प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। किसी तरह से वहां मौजूद लोगों के द्वारा उन्हें समझाया गया और मामले को शांत करवाया गया। बताया जा रहा है कि यहां भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई। दोनों के द्वारा एक दूसरे पर पैसे बांटने का आरोप लगाया जा रहा था।

मतदान के दौरान बुजुर्गों में दिखा उत्साह

निकाय चुनाव के मतदान के दौरान बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कुशीनगर में सेवरही नगर पंचायत के शिवशक्ति नगर में 95 साल की मुयली देवी और 70 साल की रुखिया देवी ने मतदान किया।

आगरा में खराब हुई ईवीएम बाधित हुआ मतदान

आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में बूथ संख्या 648 और 659 पर ईवीएम खराब होने से मतदान में देरी हुई। इसके बाद ईवीएम को बदलकर फिर से मतदान शुरू हुआ। इस बीच वहां मतदाताओं की लंबी लाइन लगी देखी गई।

चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, मथुरा-वृंदावन, सहारनपुर, झांसी में नगर निगम का महापौर का चुनाव हो रहा है। इसके लिए गुरुवार को मतदान जारी है। वहीं चुनाव के दौरान पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारी की गई थी। इसी कड़ी में जनपद के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं और चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रयास जारी है। पहले चरण के लिए कुल मतदान केंद्र 7372, अति संवेदनशील प्लस 720, मतदेय स्थल 23,614, अति संवेदनशील 1913, कुल संवेदनशील 2633, सामान्य मतदान केंद्र 4721 बनाए गए है।

महिला ने छात्रा का पीछा करने वाले पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर सिखाया सबक, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit