यूपी निकाय चुनाव: पहले चरण के मतदान को लेकर लाखों पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, जानिए किन जिलों में होगी 4 मई को वोटिंग

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण को लेकर राज्य के सभी जिलों में पूरी तैयारियां हो चुकी है। चार मई को होने वाले चुनाव में लाखों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराया जा सके।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ घंटे ही शेष रह गए है। चुनाव के पहले चरण को लेकर डीजीपी मुख्यालय ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। चार मई यानी गुरुवार को होने जा रहे मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने निर्देश दिए हैं। 4 मई के दिन राज्य के 33 जिलों समेत चार पुलिस कमिश्नरेट में मतदान होगा। इसके लिए कुल मतदान केंद्र 7372, अति संवेदनशील प्लस 720, मतदेय स्थल 23,614, अति संवेदनशील 1913, कुल संवेदनशील 2633, सामान्य मतदान केंद्र 4721 बनाए गए है।

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट पर है पुलिस की नजर

Latest Videos

दूसरी ओर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में हर रोज फ्लैग मार्च, फुट पेट्रोलिंग और घुड़सवार पुलिस नियमित पेट्रोलिंग कर रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया सेल लगातार आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाहों इत्यादि पर कार्रवाई भी कर रही है। सभी बूथ पर पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई है चुनाव को देखते हुए मतदान केंद्रों पर 1371 दरोगा, 178 इंस्पेक्टर, 350 ट्रेनी दरोगा, 9225 सिपाही, 5498 होमगार्ड, पांच कंपनी व एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। साथ ही गैर जिलों से 291 दरोगा, 208 सिपाहियों को भी तैनात किया गया है।

राज्य के इन जिलों में होनी है पहले चरण में वोटिंग

आपको बता दें कि यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण में मतदान 4 मई को राज्य के 37 जिलों में होना है। इसको देखते हुए पूरी तैयारियां हो गई है और मतदान केंद्रों के लिए आज से पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो चुकी है। मतदान केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ ड्रोन कैमरे की भी नजर रहेगी। राज्य के शामली, प्रयागराज, कौशांबी, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी और चंदौली में वोटिंग होगी।

हाईवे से 150 फीट दूर शिफ्ट किया गया हनुमान मंदिर, 7 महीने बाद 'अली' की जमीन पर विराजे बजरंगबली

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh