महिला ने छात्रा का पीछा करने वाले पुलिसकर्मी को बीच सड़क पर सिखाया सबक, देखें Video

लखनऊ में स्कूल से वापस आ रही छात्रा का पीछा करने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसकी इस हरकत का वीडियो पीछे से आ रही महिला के द्वारा बनाया गया।

लखनऊ: कैंट क्षेत्र में छात्रा का पीछा करने वाले एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीछे से स्कूटी से आ रही महिला के द्वारा यह वीडियो बनाया गया और बीच रास्ते पर पुलिसकर्मी को रोककर उसे सबक सिखाया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। मामले में छात्रा के परिजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कैंट पुलिस ने दर्ज किया केस

Latest Videos

वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसकर्मी स्कूल से वापस आ रही छात्रा का पीछा करता है और चलते-चलते उससे बातचीत करता है। जब महिला पुलिसकर्मी को रोकती है तो वह छात्रा को अपनी बेटी के स्कूल में पढ़ने वाली बालिका बताता है। हालांकि विद्यालय का नाम उसके द्वारा गलत बताया जाता है। इस बीच महिला बताती है कि पुलिसकर्मी रोजाना छात्रा का पीछा कर रहा है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद कैंट पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

 

 

विभागीय कार्यवाही को लेकर भी शुरू हुई प्रक्रिया

आपको बता दें कि जिस पुलिसकर्मी के द्वारा यह हरकत की गई उसका नाम शहादत अली है। वह बिना नंबर के स्कूटर से छात्रा का पीछा कर रहा था। इस बीच महिला ने बहादुरी दिखाते हुए न सिर्फ सिपाही की इस हरकत का वीडियो बनाया बल्कि उसे रोका भी। इसके बाद मामले में वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। वहीं शहादत अली ने वर्दी में इस तरह की हरकत करके पुलिस महकमे को शर्मसार करने का काम किया है। लखनऊ पुलिस के द्वारा वीडियो के वायरल होने पर जानकारी ट्वीट कर जानकारी दी गई कि घटना का संज्ञान लेते हुए कैंट में पुलिसकर्मी के विरोध अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसी के साथ विभागीय कार्यवाही के लिए भी प्रक्रिया प्रचलित है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन देखने को मिल सकता है और उसे निलंबित किया जा सकता है।

21 फरवरी को थी उमेश की हत्या की प्लानिंग, जानिए क्यों ऐन वक्त पर हमलावरों को बदलना पड़ा था प्लान, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा