21 फरवरी को थी उमेश की हत्या की प्लानिंग, जानिए क्यों ऐन वक्त पर हमलावरों को बदलना पड़ा था प्लान, देखें Video

Published : May 03, 2023, 04:41 PM IST
umesh pal murder

सार

उमेश पाल की हत्या से जुड़ा एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से 21 फरवरी को ही उमेश की हत्या का प्लान हमलावरों ने बनाया था। हालांकि पुलिस के आ जाने से वह सभी फरार हो गए थे।

प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आय़ा है। यह वीडियो हत्या से पहले 21 फरवरी का है। हमलावरों ने 21 फरवरी को ही उमेश की हत्या की प्लानिंग की थी। हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस की जीप आ गई और पूरा प्लान बदल दिया गया। इसके बाद 24 फरवरी को इस वारदात को अंजाम दिया गया। 21 फरवरी को उमेश को मारने के लिए शूटर उस्मान, गुलाम हसन उसके घर के पास पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस की जीप आने की वजह से प्लान फेल हो गया।

पुलिस की जीप को देखकर बदल दिया गया था प्लान

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश उमेश पाल के पीछे-पीछे उनके घर तक पहुंचते हैं। इस बीच जैसे ही उमेश पाल कार का दरवाजा खोलते हैं और घर की ओर बढ़ते हैं वैसे ही बदमाश उनकी कार के पास आ जाते हैं। हालांकि बदमाश कोई वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस की जीप वहां पर आ जाती है। इस जीप को देखकर हमलावर अपना प्लान बदल देते हैं।

 

उमेश की हत्या के बाद दिखा था पुलिस का एक्शन

विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को की गई थी। उमेश पर हुए हमले के दौरान उनके सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी। उमेश की हत्या उस दौरान की गई थी जब वह अपनी क्रेटा कार से कचहरी से वापस आए थे। घर के बाहर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था। कार से उतरते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इस बीच जब उमेश ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन पर बम बरसाना शुरू कर दिया था। घायल अवस्था में उसे लेकर कुछ लोग अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत कुछ अन्य हमलावरों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। वहीं पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या हो गई थी।

कुंडा में विरोधियों पर हमलावर हुए राजा भैया, कहा- कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता शेर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर
नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश