21 फरवरी को थी उमेश की हत्या की प्लानिंग, जानिए क्यों ऐन वक्त पर हमलावरों को बदलना पड़ा था प्लान, देखें Video

उमेश पाल की हत्या से जुड़ा एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से 21 फरवरी को ही उमेश की हत्या का प्लान हमलावरों ने बनाया था। हालांकि पुलिस के आ जाने से वह सभी फरार हो गए थे।

प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आय़ा है। यह वीडियो हत्या से पहले 21 फरवरी का है। हमलावरों ने 21 फरवरी को ही उमेश की हत्या की प्लानिंग की थी। हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस की जीप आ गई और पूरा प्लान बदल दिया गया। इसके बाद 24 फरवरी को इस वारदात को अंजाम दिया गया। 21 फरवरी को उमेश को मारने के लिए शूटर उस्मान, गुलाम हसन उसके घर के पास पहुंच गए थे। हालांकि पुलिस की जीप आने की वजह से प्लान फेल हो गया।

पुलिस की जीप को देखकर बदल दिया गया था प्लान

Latest Videos

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बदमाश उमेश पाल के पीछे-पीछे उनके घर तक पहुंचते हैं। इस बीच जैसे ही उमेश पाल कार का दरवाजा खोलते हैं और घर की ओर बढ़ते हैं वैसे ही बदमाश उनकी कार के पास आ जाते हैं। हालांकि बदमाश कोई वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस की जीप वहां पर आ जाती है। इस जीप को देखकर हमलावर अपना प्लान बदल देते हैं।

 

उमेश की हत्या के बाद दिखा था पुलिस का एक्शन

विधायक राजू पाल की हत्या मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को की गई थी। उमेश पर हुए हमले के दौरान उनके सरकारी गनर राघवेंद्र सिंह और संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी। उमेश की हत्या उस दौरान की गई थी जब वह अपनी क्रेटा कार से कचहरी से वापस आए थे। घर के बाहर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था। कार से उतरते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इस बीच जब उमेश ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उन पर बम बरसाना शुरू कर दिया था। घायल अवस्था में उसे लेकर कुछ लोग अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद समेत कुछ अन्य हमलावरों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। वहीं पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की भी हत्या हो गई थी।

कुंडा में विरोधियों पर हमलावर हुए राजा भैया, कहा- कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता शेर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025