Akhilesh Yadav ने BJP को घेरा, Amit Shah ने किया ऐसा पलटवार की अखिलेश ने जोड़ लिए हाथ, VIDEO

सार

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष का हंगामा। अमित शाह और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस। क्या यह बिल पास हो पाएगा?

Amit Shah Akhilesh Yadav debate: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जहां गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और सपा पर तीखा पलटवार किया, वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के सवालों के जवाब दिए। सरकार का दावा है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा के लिए लाया गया है, जबकि विपक्ष इसे लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बता रहा है।

अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच नोकझोंक

विधेयक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि "बीजेपी आज तक अपना अध्यक्ष तक नहीं चुन पाई।" इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने करारा जवाब देते हुए कहा— "अखिलेश जी, यह कोई पांच लोगों की पार्टी नहीं है, यह करोड़ों लोगों की पार्टी है, जहां अध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक तरीके से होता है। लेकिन आप निश्चिंत रहिए, अगले 25 साल तक आप ही सपा के अध्यक्ष बने रहेंगे!"

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Waqf Bill: अखिलेश यादव का बड़ा बयान – ‘बीजेपी की नजर वक्फ की जमीन पर, मुसलमानों को बांटने की साजिश’ 

"वक्फ बिल नाकामियों का पर्दा" - अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह सरकार की नाकामियों को छिपाने का एक और प्रयास है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल उठाया—

"नोटबंदी से क्या हुआ? आज भी जगह-जगह से पुराने नोट निकल रहे हैं!"

"क्या गंगा साफ हो गई?"

"क्या स्मार्ट सिटी बन गई?"

"महंगाई पर कोई कंट्रोल हुआ?"

उन्होंने आरोप लगाया कि “जब भी बीजेपी कोई नया बिल लाती है, वह अपनी नाकामी छिपाने के लिए लाती है।”

किरेन रिजिजू का विपक्ष पर पलटवार

लोकसभा में बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा—

"2013 में भी वक्फ बोर्ड के नियमों में बदलाव किया गया था, तब किसी ने सवाल नहीं उठाए। एक कानून दूसरे कानून से ऊपर नहीं हो सकता।"

उन्होंने यह भी कहा कि “मुझे पूरा भरोसा है कि विधेयक का विरोध करने वालों का भी दिल बदलेगा और वे इसे सकारात्मक नजरिए से देखेंगे।”

बता दें सरकार इस विधेयक को जल्द से जल्द पास कराने के पक्ष में है, लेकिन विपक्ष इसे रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है। अब देखना यह होगा कि इस बिल को लेकर संसद में आगे क्या रणनीति बनती है और क्या यह आसानी से पास हो पाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: Agra Metro से बदलेगी ट्रांसपोर्ट की दुनिया, नए कॉरिडोर से मिलेंगी शानदार सुविधाएं! कैसा होगा कॉरिडोर ?

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts