3 से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, तेज बारिश की संभावना

Published : Feb 01, 2025, 10:22 PM IST
up weather 29 january

सार

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और हवा चलने की संभावना है।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड अब धीरे-धीरे कम हो रही है। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन में धूप की गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। इन तीन दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में दिखेगा

2 दिनों तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

3 से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि सुबह के कंपकंपी और ठंड से आपको आराम मिल सकता है लेकिन घना कोहरा अभी भी बरकरार रहेगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: कहां से आया पैसा, कहां हुआ खर्च..समझें एक-एक पाई का हिसाब

इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD के अनुसार, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, वाराणसी, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, गोरखपुर, जौनपुर और देवरिया समेत कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए