
मिर्जापुर के मड़िहान तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला अनोखे तरीके से विरोध जताते हुए सभागार में पहुंची। महिला ने अपने कपड़ों के ऊपर आगे-पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर चिपका रखा था और न्याय न मिलने से आहत होकर कपड़े उतारने लगी। यह दृश्य देख मौके पर मौजूद अधिकारी भी भौचक्के रह गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।