नहीं घटी कमर तो पत्नी ने जिम ट्रेनर पति से मांगा तलाक, शादी से पहले रखी थी ये शर्त

Published : Jun 24, 2024, 06:36 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 06:41 PM IST
Overweight woman

सार

आगरा में एक महिला ने जिम ट्रेनर पति से तलाक की मांग की है। शादी से पहले उसने पति के सामने शर्त रखी थी कि वजन कम कराना होगा। ऐसा नहीं होने पर उसने तलाक लेना तय कर लिया है। 

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाली 75 किलोग्राम वजन वाली एक महिला को अपने पति से तलाक चाहिए। कारण इतना अनोखा है कि चर्चा का विषय बन गया है। महिला इस बात से नाराज है कि पति ने उसका वजन कम नहीं कराया। उसने शादी से पहले ही यह शर्त रखी थी।

महिला का पति जिम ट्रेनर के रूप में काम करता है। जिम ट्रेनर की जॉब के लिए अच्छी बॉडी की जरूरत होती है। यही वजह है कि महिला के पति ने खुद को फिट बनाकर रखा था। महिला बॉडी देखकर उसकी ओर आकर्षित हुई थी। वह खुद को भी फिट करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कमर नहीं घटी तो महिला ने पति से तलाक लेने का फैसला कर लिया।

शादी से पहले महिला ने जिम ट्रेनर के सामने रखी थी शर्त

महिला ने आगरा के परिवार परामर्श केंद्र का दरवाजा खटखटाया है। वह अपने जिम ट्रेनर पति से तलाक लेने पर अड़ी हुई है। महिला का कहना है कि पति ने वादा किया था कि वजन कम करने में मदद करेगा। उसने वादा पूरा नहीं किया है। महिला के अनुसार उससे शादी से पहले शर्त रखी थी कि वह उसका वजन कम करने में मदद करेगा। वह इसके लिए राजी हो गया था। दोनों ने पिछले साल शादी की थी। महिला की कोशिश के बाद भी उसका वजन कम नहीं हुआ। वह 75 किलो की है।

तलाक की मांग पर अड़ी हुई है महिला

अपनी शिकायत में महिला ने बताया है कि उसे उम्मीद थी कि शादी के बाद वजन काफी कम हो जाएगा, लेकिन पति ने वादा पूरा नहीं किया। महिला तलाक की मांग पर अड़ी हुई थी। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज की शॉकिंग तस्वीर: एक बाइक पर सवार थे परिवार के 5 लोग, एक झटके में पांचों की मौत

केंद्र के काउंसलर ने मामले को सुलझाने के लिए मध्यस्थता करने का प्रयास किया है। महिला को अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा है। महिला अपनी बात पर अड़ी हुई है। उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ नहीं रह सकती। दूसरी ओर जिम ट्रेनर चाहता है कि उसका विवाह बना रहे।

यह भी पढ़ें- यूपी में बहन को छेड़ने का विरोध करने पर 11 साल के भाई की बेरहमी से हत्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ