छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं महागठबंधन वाले!” - बिहार में गरजे सीएम योगी

Published : Nov 08, 2025, 03:43 PM IST
yogi adityanath bihar election rally pipra chhath mahagathbandhan

सार

बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर बड़ा हमला बोला। बोले— भगवान राम और कृष्ण के बाद अब छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। जनता से अपील की कि जो आस्था का अपमान करे, उसे वोट न दें।

पिपरा (पूर्वी चंपारण)।बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार जोरों पर है, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को पिपरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक विशाल जनसभा में सीएम योगी ने राजद, कांग्रेस, ए माले और महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा—

“भगवान राम और श्रीकृष्ण के बाद अब ये लोग छठ माई का भी विरोध कर रहे हैं। जो लोग आस्था का अपमान करते हैं, उन्हें कतई वोट नहीं देना चाहिए।”

रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भीड़ में मौजूद एक बच्ची को मंच पर बुलाकर उसका हौसला बढ़ाया। यह नज़ारा देख भीड़ ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

‘राम का विरोध करने वालों को वोट न दें’ — सीएम योगी की अपील

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने राम को नकारा, राजद ने रथ यात्रा रोकी, और सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाई। उन्होंने कहा, “जब-जब रामभक्तों ने कहा ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’, तब-तब इन दलों ने लाठी-गोली से उन्हें रोका। लेकिन एनडीए सरकार आई तो अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया।”

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के लोग अब छठ माई जैसी आस्था का भी मजाक उड़ा रहे हैं, जो बिहार की अस्मिता का प्रतीक है।पढ़ें 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद गायब हुई दुल्हन… जब पुलिस पहुंची ग्वालियर तो खुला ऐसा राज़ कि सबके होश उड़ गए!

‘14 नवंबर को फिर एक बार एनडीए सरकार’ — योगी आदित्यनाथ का दावा

सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद महागठबंधन की हताशा साफ दिख रही है। उन्होंने कहा, “14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगी, तब जनता का फैसला होगा — फिर एक बार एनडीए सरकार।” योगी ने कहा कि महागठबंधन के दल अपराध और अराजकता के प्रतीक हैं। “कांग्रेस, राजद और ए माले अपने-अपने क्षेत्रों के कुख्यात सरगना हैं। इन लोगों ने बिहार को जंगलराज दिया। अब बिहार के लोग विकास चाहते हैं, विनाश नहीं।”

‘बिहार की पहचान छीन ली थी राजद और कांग्रेस ने’

सीएम योगी ने कहा कि जिस बिहार ने दुनिया को ज्ञान दिया, उसी बिहार को राजद और वामदलों ने साक्षरता और विकास में पीछे कर दिया। उन्होंने कहा, “बिहार का नौजवान जो कभी देश की पहचान था, वही आज रोजगार और सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है। लेकिन 20 साल में नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार ने फिर उठान पकड़ा है।”

योगी ने कहा कि अब बिहार में सड़क, बिजली, एयरपोर्ट, एनआईटी, आईआईटी, एम्स जैसी परियोजनाओं की श्रृंखला है। “एनडीए रोजगार के साथ पंच गारंटी — आवास, बिजली, राशन, स्वास्थ्य और पानी — पूरी ईमानदारी से दे रही है।”

‘अपराध, नक्सलवाद और माओवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति’

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। उन्होंने कहा, “एक ओर विकास और गरीब कल्याण है, तो दूसरी ओर अपराध, नक्सलवाद और माओवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है।” उन्होंने जोड़ा कि मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया गया है। योगी ने कहा कि अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने वाला रामजानकी मार्ग और गोरखपुर से सिलीगुड़ी होते हुए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बिहार की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देगा।

सीएम योगी की मंच पर बच्ची संग आत्मीयता ने जीता दिल

रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ की नजर एक बच्ची पर पड़ी, जो हाथ में उनकी तस्वीर लिए उत्साहित खड़ी थी। सीएम ने उसे मंच पर बुलाकर तस्वीर ली और उसका हौसला बढ़ाया। बच्ची की मुस्कान और सीएम की सहजता ने माहौल भावनात्मक बना दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार में बन रही किसकी सरकार, आखिरी सभा में PM मोदी ने किया खुलासा, बोले-शपथ ग्रहण में आऊंगा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार