Bihar Chunav 2025 :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज बिहार विधानसभ चुनाव में आखिरी रैली है। दूसरे चरण के इलेक्शन के प्रचार कै दौरान पीएम ने आज बेतिया और सीतामढ़ी में रैलियां की। उन्होंने कहा कि अब वह मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे। 

PM Narendra Modi Election Rally IN Bettiah : 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में सेकंड फेस के इलेक्शन के लिए बेतिया में चुनावी रैली को संबोंधित करने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि यह मेरी आखिरी रैली है। आपके आर्शीवाद से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी में अब जल्द ही मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा।

बिहार के आखिरी रैली में पीएम मोदी की बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने जनसभा सो संबोंधित करते हुए कहा-हमारी सरकार यहां विकास भी कर रही है और विरासत को भी सम्मान दे रही है।
  • हम इस क्षेत्र को रामायण सर्किट से जोड़ रहे हैं। सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा भी इसी प्लान का हिस्सा है। आपके दामाद जी तो खुद प्रभु श्रीराम हैं। अयोध्या में सीतामढ़ी के दामाद जी का भव्य मंदिर बन गया है। अब माता के मायके की बारी है। पुनौरा धाम की भव्यता अब पूरी दुनिया देखेगी।
  • पीएम ने कहा-ये RJD और कांग्रेस वाले उद्योगों की ABCD भी नहीं जानते। ये उद्योगों में सिर्फ ताले लगाना जानते हैं। 15 वर्ष में एक भी बड़ा कारखाना बिहार में नहीं लगा। यहीं मिथिला में जो मिलें और फैक्ट्रियां थी, वो भी बंद हो गई।15 वर्ष के जंगलराज में कोई भी बड़ा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बिहार में नहीं बना। इसलिए, जंगलराज वालों के मुंह से विकास की बातें सिर्फ और सिर्फ सफेद झूठ हैं।
  • पीएम ने कहा- RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है। RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है। RJD के लोग बिहार के युवाओं को कट्टा और दुनाली देने की बात कर रहे हैं।
  • पीएम मोदी बोले-मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा।

ये चुनाव तय करेगा कि आने वाले सालों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या होगा, आपकी संतानों का भविष्य क्या होगा। इसलिए, ये चुनाव बहुत अहम है।