बिहार में रैलियों के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजद-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है। रैलियों में जनसैलाब उमड़ा और "बुलडोजर बाबा जिंदाबाद" के नारे गूंज उठे।

पूर्वी चम्पारण/पश्चिम चंपारण। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले चरण के मतदान के अगले दिन शुक्रवार को बिहार में जनसभाओं की श्रृंखला को संबोधित किया। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया, जिससे भीड़ में जोश चरम पर पहुंच गया।

पहली रैली रक्सौल में आयोजित हुई, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिन्हा और नरकटियागंज से जदयू उम्मीदवार विशाल कुमार को जिताने की अपील की। दूसरी रैली लौरिया में हुई, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी कलाकार विनय बिहारी को समर्थन देने की अपील की। तीसरी रैली ढाका में आयोजित हुई, जहां उन्होंने पवन कुमार जायसवाल के पक्ष में वोट मांगा। जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। "बुलडोजर बाबा जिंदाबाद" और "जय श्रीराम" के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।

सुशासन बनाम जंगलराज का चुनाव

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज का है। उन्होंने कहा कि जो लोग लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार को अंधेरे में झोंकते थे, वे फिर से जनता का राशन खाने आए हैं। सीएम ने आरोप लगाया कि 1990 से 2005 तक बिहार को जातीय संघर्ष, नरसंहार, अपहरण और डकैती के दौर में झोंकने वाले नेता अब नई पैकिंग में वोट मांगने निकले हैं।

CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जैसे माफिया की संपत्ति जब्त कर गरीबों के लिए घर बनाए गए, वैसे ही बिहार में भी सुशासन से अपराध और नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2026 तक देश से नक्सलवाद का नामोनिशान मिट जाएगा।

CM योगी ने‘कांग्रेस-राजद’ के जंगलराज का दौर याद दिलाया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर और बेटियों के अपहरण की घटनाएं आम थीं। सरकार कार्रवाई करने के बजाय अपराधियों के सामने नतमस्तक रहती थी। उन्होंने कहा कि यूपी में जब माफिया पर बुलडोजर चलता है, तो उनके आकाओं तक में डर पैदा होता है। योगी ने मतदाताओं को आगाह किया कि राजद-कांग्रेस फिर से वही अराजकता और लूट का माहौल वापस लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने नौजवानों को नौकरी के नाम पर ठगा और उनकी जमीनें हड़प लीं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपहरण उद्योग बंद हुआ और विकास का रास्ता खुला।

भोजपुरी संस्कृति और कलाकारों की प्रशंसा

सीएम योगी ने कहा कि भोजपुरी संस्कृति ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। भोजपुरिया लोग जहां भी गए, वहां की भूमि को उपजाऊ बनाया। उन्होंने कहा कि कलाकार ईश्वर की अनमोल धरोहर होते हैं और कला का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी गोरखपुर की संसदीय सीट भोजपुरी कलाकार रवि किशन के लिए छोड़ी थी।

ढाका में घुसपैठियों के आकाओं पर कड़ा बयान

ढाका में आयोजित रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार की गौरवशाली परंपरा को कलंकित किया है। इन दलों ने समाज को जातीय आधार पर बांटा और नौजवानों को पहचान के संकट में धकेला।

उन्होंने कहा कि ढाका जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठियों के आकाओं को भी ठिकाने लगाया जाएगा। बिहार अब विकास और एनडीए की सरकार को चुन रहा है। CM योगी ने कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान में 65 फीसदी वोटिंग यह दिखाती है कि जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने दावा किया कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगी तो एनडीए सरकार फिर से बनेगी।

जनसैलाब ने भरा उत्साह, बुलडोजर बाबा के नारे गूंजे

योगी आदित्यनाथ की रैलियों में अपार जनसमर्थन देखने को मिला। लोग इमारतों, पेड़ों और दीवारों पर चढ़कर सीएम का दीदार करते दिखे। "बुलडोजर बाबा जिंदाबाद" और "जय श्रीराम" के नारों से पूरा बिहार गूंज उठा। युवाओं ने "बुलडोजर बाबा" लिखी पट्टियाँ पहनकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।