गाजीपुर में शादी के बाद लापता हुई दुल्हन ग्वालियर में अपने प्रेमी संग जिंदा मिली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दुल्हन खुद घर से भागी थी। जानें पूरी चौंकाने वाली कहानी।
यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं। गाजीपुर की एक दुल्हन शादी के बाद अचानक लापता हो गई, तो मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाकर ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पर जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो सच्चाई ने सबको हैरान कर दिया—जिसे सब “मृत” मान चुके थे, वह ग्वालियर में अपने प्रेमी के साथ जिंदा मिली।
मां ने दर्ज कराया हत्या का केस, कहा – बेटी का शव गायब कर दिया गया
सादात थाना क्षेत्र के बरहपार भोजूराय गांव में रहने वाली युवती की शादी 6 जून 2023 को खानपुर के हथौड़ा निवासी राजेंद्र से हुई थी। कुछ महीनों बाद वह अचानक लापता हो गई। दुल्हन की मां ने थाने में तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया कि दहेज में बाइक न मिलने के कारण उसकी बेटी की हत्या कर दी गई और शव गायब कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन शव न मिलने के कारण जांच का रुख धीरे-धीरे बदलता गया।
यह भी पढ़ें: काशी से चलीं चार वंदे भारत ट्रेनें, बोले मोदी- अब भारत दौड़ेगा नई रफ्तार
सर्विलांस से खुला राज – दुल्हन निकली ग्वालियर में प्रेमी संग
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन की मदद से जांच शुरू की। इसी दौरान एक लोकेशन ने पुलिस को सीधा ग्वालियर तक पहुंचा दिया। टीम जब वहां पहुंची, तो सामने वही युवती थी, जिसे “मृत” बताया गया था। वह अपने प्रेमी के साथ जिंदा थी और दोनों किराए के मकान में रह रहे थे।
पूछताछ में युवती ने बताया कि —
मैं हाईस्कूल में पढ़ती थी, तभी उसकी मुलाकात अपने प्रेमी से हुई। दोनों ने शादी करने का वादा किया, लेकिन परिवारवालों ने जबरन मेरी शादी दूसरी जगह कर दी। एक दिन मौका देखकर मैं घर से भाग गई और अपने प्रेमी के साथ ग्वालियर चली आई।
दुल्हन की बरामदगी के बाद ससुरालवालों को मिली राहत
ग्वालियर से बरामद की गई दुल्हन को पुलिस ने गाजीपुर की अदालत में पेश किया। इस खबर के बाद पति राजेंद्र, सास कमली देवी, ससुर फूलचंद, देवर मुन्ना, और ननद रेनू व आकाश ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि —
हम निर्दोष थे, लेकिन गिरफ्तारी की तलवार सिर पर लटक रही थी। अब सच्चाई सामने आ गई है।
अब मां पर चल सकता है झूठे आरोप का केस
मामले के खुलासे के बाद दुल्हन की मां ने स्वीकार किया कि उसने जल्दबाजी में झूठे आरोप लगाए थे।हालांकि पुलिस ने संकेत दिया है कि वह झूठी FIR दर्ज कराने और दहेज हत्या का झूठा आरोप लगाने के लिए महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है।
मामले की जांच कर रहे सीओ सैदपुर ने बताया कि, “हमने मामले को तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर जांचा। सच्चाई अब पूरी तरह स्पष्ट है। युवती सुरक्षित है और परिवार को सौंप दी जाएगी।”
फिल्मी अंदाज़ में खत्म हुई सच्ची कहानी
गाजीपुर से शुरू हुआ यह मामला ग्वालियर में जाकर खत्म हुआ, जहां एक “गुमशुदा दुल्हन” अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू कर चुकी थी। अब पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को एक ‘फेक मर्डर केस’ के तौर पर दर्ज कर रही है, ताकि भविष्य में कोई झूठे आरोप लगाकर किसी की जिंदगी न बिगाड़ सके।
यह भी पढ़ें: बनारस के बच्चे ने सुनाई ऐसी कविता कि पीएम मोदी भी रह गए मुस्कुराते - देखें वायरल वीडियो!
