दीपावली के बाद सीएम योगी का जनता से सीधा संवाद, अफसरों को दिए सख्त आदेश!

Published : Oct 27, 2025, 12:00 PM IST
yogi adityanath janta darshan lucknow up government 2025

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दर्शन के दौरान प्रदेशभर से आए फरियादियों से मुलाकात की। आर्थिक सहायता, पुलिस और पारिवारिक मामलों पर त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा—जनता की सेवा ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

लखनऊ | दीपावली की रौनक खत्म होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर जनता की सेवा में खुद को समर्पित कर दिया। सोमवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में प्रदेशभर से आए लोगों से सीएम योगी मिले। कोई पुलिस की लापरवाही से परेशान था, तो कोई आर्थिक सहायता की आस में आया था। मुख्यमंत्री ने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और अफसरों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का निस्तारण तय समय में किया जाए। सीएम ने कहा, “जनता की सेवा ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी पीड़ित को निराश होकर लौटना नहीं चाहिए।”

धन के अभाव में कोई इलाज अधूरा नहीं रहेगा

कार्यक्रम के दौरान एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने तुरंत अस्पताल से एस्टिमेट बनवाने को कहा और आश्वासन दिया कि धन के अभाव में किसी भी जरूरतमंद का इलाज अधूरा नहीं रहेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर सहायता प्रदान करें।

यह भी पढ़ें: ‘कलमा पढ़ो वरना...’ AMU में हिंदू छात्र पर पिस्टल की बट से हमला, 6 आरोपी नामजद

महिला कलाकार ने मांगा मंच, सीएम बोले, स्थानीय कलाकारों को मिले मौका

‘जनता दर्शन’ में एक महिला लोकगीत कलाकार भी पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम करना चाहती हैं लेकिन मंच नहीं मिल पा रहा। इस पर सीएम योगी ने तुरंत संबंधित विभाग को कार्यक्रम दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले में लोककलाओं को बढ़ावा देने और स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मंच देने के लिए काम कर रही है।

पुलिस और पारिवारिक विवादों की भी सुनवाई

कार्यक्रम में कई लोग पारिवारिक विवाद और पुलिस से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को न्याय और सुरक्षा मिलना सरकार की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, सर्वर रूम से उठी लपटें, फायर टीम ने ऐसे बचाई 22 जानें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?