योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में 30 रुपये की वृद्धि की, किसानों ने कहा- 'दो बार मनी दीपावली'

Published : Oct 31, 2025, 09:48 AM IST
yogi government sugarcane price hike 2025 kisan samvad

सार

योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की वृद्धि की। किसानों ने कहा, “योगी जी के कारण एक माह में दो बार दीपावली मनी।” सरकार के निर्णय से गन्ना किसानों की आय और भरोसा दोनों बढ़े हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है। यह निर्णय गन्ना किसानों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में सामने आया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस निर्णय के बाद गन्ना किसानों से संवाद किया। किसानों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि “योगी जी ने हमें एक माह में दो बार दीपावली मनाने का अवसर दिया है।”

मोबाइल पर मिल रही पर्ची से बढ़ी पारदर्शिता- किसानों की आमदनी में वृद्धि

प्रगतिशील किसान संतोष वाजपेयी ने कहा, “पहले गन्ना खेत में पड़ा-पड़ा सूख जाता था और पर्ची नहीं मिलती थी, लेकिन अब मोबाइल पर ही पर्ची मिल जाती है।” उन्होंने बताया कि अब किसान आलू-गन्ना, चना-गन्ना, सरसों-गन्ना और पत्ता गोभी-गन्ना जैसी सहफसली खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी में लगातार वृद्धि हुई है। संतोष वाजपेयी ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री योगी जी के मार्गदर्शन में ही संभव हुआ है।

‘जय जवान, जय किसान’ का नारा भाजपा सरकार में हुआ सार्थक

मथुरा के किसान हीरा सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा, “भले ही ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा कांग्रेस से आया हो, लेकिन उसे सार्थक भाजपा सरकार ने किया है।”

उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह के मुख्यमंत्री रहते किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना शुरू हुई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान निधि देकर वास्तविक समर्थन दिया है।

पहली ही कैबिनेट में योगी सरकार ने किया किसानों का ऋण माफ

प्रगतिशील किसान रामनिवास यादव ने कहा कि पिछली दो सरकारों ने 10 वर्षों में गन्ना मूल्य में एक रुपये की भी वृद्धि नहीं की थी, जबकि योगी सरकार ने 8 वर्षों में 35% से अधिक वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी जी ने अपनी पहली कैबिनेट में किसानों का ऋण माफ कर पूरे प्रदेश को राहत दी।”

अब नहीं होती घटतौली- योगी सरकार में पारदर्शिता से खुश किसान

गन्ना किसान सरदार गुरदत्त सिंह ने कहा कि पहले की सरकारों में कांटे पर घटतौली आम बात थी, लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं कि एक भी गन्ना गायब कर सके। उन्होंने कहा, “योगी जी के नेतृत्व में हमें एक महीने में दो बार दीपावली मनाने का अवसर मिला है। यह किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय है।”

गरीब किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान- समृद्धि की ओर कदम

शामली के किसान सत्यपाल भूरा ने कहा कि योगी सरकार ने गरीब किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होंने कहा, “गन्ना मूल्य वृद्धि का यह निर्णय किसानों को समृद्धि की ओर लेकर जा रहा है। पूरे शामली की ओर से मुख्यमंत्री योगी जी का आभार।”

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार