कानपुर में युवक ने बेजुबान को रस्सी से बांधकर दम निकलने तक पीटा, जानें क्या थी वजह

Published : Aug 10, 2023, 08:34 PM IST
bitch

सार

 कानपुर में पशु हिंसा का मामला सामने आया है। एक युवक ने कुतिया को रस्सी से बांधकर डंडे से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने कुतिया का शव बोरी में भरकर रेललाइन पर फेंक दिया। 

उत्तर प्रदेश। कानपुर में एक कुतिया को पीट-पीटकर मार डालने का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामला जिले के किदवईनगर थाना क्षेत्र का है। यहां जूही लाला कॉलोनी में एक कुतिया ने पालतू बिल्ली के बच्चे को अपना शिकार बना लिया। इससे नाराज युवक ने कुतिया को रस्सी से बांधकर डंडे से इतना पीटा कि उसका दम ही निकल गया। इसके बाद उसे बोरे में भरकर रेलवे लाइन पर फेंक दिया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पहले कुतिया को रस्सी से बांधा फिर डंडे से पीटा
सात साल से कम सजा के प्रावधान के चलते उसे नोटिस जारी कर थाने से भेज दिया गया। लाल कालोनी निवासी रानी देवी के मुताबिक उसके घर के बाहर एक कुतिया टहलती रहती थी तो वह उसे रोटी-पानी दे दिया करती थी। बुधवार दोपहर पास में रहने वाला असद अहमद उर्फ मुन्ना ने उस कुतिया को पहले रस्सी से बांधा और फिर उसकी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। 

ये भी पढ़ें. Shocking CCTV: केरल के कन्नूर में घर में घुसकर 3rd क्लास की बच्ची को घसीटकर ले जा रहे थे 3 कुत्ते, देखिए कैसे बची जान

बिल्ली के बच्चा खा लेने पर दी सजा
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच की तो बोरे में कुतिया का शव मिला। चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह राघव के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी के घर पर एक बिल्ली और उसके बच्चे रहते थे। कुतिया ने बिल्ली के एक बच्चे को खा लिया था। इससे नाराज युवक ने बेजुबान को पीट-पीटकर मार डाला।

ये भी पढ़ें. इंसान की हैवानों वाली करतूत: स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार डाला, फिर रस्सी से बांधकर घसीटा-देखें वीडियो

मई में लखनऊ में हुई थी ऐसी वारदात 
बीती मई में भी लखनऊ में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां कुछ लोगो ने कुत्ते की हत्या कर रस्सी से शव को घसीटा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामल में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप