तहजीब की नगरी लखनऊ से संवेदनाओं को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। उसमें एक शख्स कुत्ते की लाश को रस्सी से बांधकर घसीटता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उसी शख्स ने पहले स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर मार डाला।

लखनऊ। तहजीब की नगरी लखनऊ से संवेदनाओं को झकझोर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। उसमें एक शख्स कुत्ते की लाश को रस्सी से बांधकर घसीटता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उसी शख्स ने पहले स्ट्रीट डॉग को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला और फिर उसके पैर में रस्सी बांधकर घसीटता हुआ मोहल्ले से बाहर ले गया और कुत्ते की लाश को नाले में फेंक दिया। डॉगी को रस्सी से बांधकर घसीटते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग लखनऊ पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

बाजार खाला के नौबस्ता इलाके का वीडियो

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो बाजार खाला इलाके के नौबस्ता का बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि एक रिक्शा चालक ने कुत्ते की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने डॉगी की लाश के पैर में रस्सी बांधी और उसे करीबन 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और गली से बाहर जाने के बाद कुत्ते की लाश को नाले में फेंक दिया। वायरल वीडियो यूपी पुलिस को भी सोशल मीडिया के जरिए मिला। उनका कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा?

वायरल वीडियो में एक शख्स कुत्ते की लाश के पैर में रस्सी बांधकर उसे घसीटता हुआ नजर आ रहा है। कुत्ते को घसीटने वाला शख्स एक रिक्शा चालक बताया जा रहा है। जब वह कुत्ते की लाश को लेकर गली से बाहर की तरफ निकल रहा होता है तो वीडियो में पीछे से एक बुजुर्ग शख्स भी लाठी लिए हुए आते दिख रहे हैं। वह भी रिक्शा चालक के साथ जाता दिख रहा है। क्रूरता भरा यह वीडियो देखकर पशु प्रेमियों का आघात लगा है। वह भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।