भीमताल में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस गिरी खाई में, तीन की मौत, कई गंभीर घायल

Published : Dec 25, 2024, 03:42 PM IST
bhiimtal roadways bus accident uttarakhand 27 injured 3 dead rescue operation

सार

भीमताल में अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Bhimtal Bus Accident : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस अचानक 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं, और रेस्क्यू अभियान जारी है।

कैसे हुआ हादसा ?

सुबह लगभग 9 बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास अचानक अनियंत्रित होकर 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 27 लोग इधर-उधर गिर गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया।

हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल में भेजा गया। घायल यात्रियों को सीएचसी भीमताल ले जाया गया, और बाद में गंभीर घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

प्रशासन का अलर्ट और रेस्क्यू जारी

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई हैं, जबकि चढ़ाई वाली खड़ी सड़क के कारण घायलों को निकालने में भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें :

चलती ट्रेन में हो गई डिलीवरी, मां ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित!

युवती का अपहरण, फिर हुआ हंगामा! बदहवास हालत में नदी किनारे मिली युवती

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video