भीमताल में दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस गिरी खाई में, तीन की मौत, कई गंभीर घायल

भीमताल में अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Bhimtal Bus Accident : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज बस अचानक 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं, और रेस्क्यू अभियान जारी है।

कैसे हुआ हादसा ?

सुबह लगभग 9 बजे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास अचानक अनियंत्रित होकर 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 27 लोग इधर-उधर गिर गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया।

Latest Videos

हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर सड़क तक लाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल में भेजा गया। घायल यात्रियों को सीएचसी भीमताल ले जाया गया, और बाद में गंभीर घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

प्रशासन का अलर्ट और रेस्क्यू जारी

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। 15 एम्बुलेंस हल्द्वानी भेजी गई हैं, जबकि चढ़ाई वाली खड़ी सड़क के कारण घायलों को निकालने में भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें :

चलती ट्रेन में हो गई डिलीवरी, मां ने दिया बच्चे को जन्म, दोनों सुरक्षित!

युवती का अपहरण, फिर हुआ हंगामा! बदहवास हालत में नदी किनारे मिली युवती

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS