उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस साल परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से शुरू होगा और 11 मार्च तक चलेगा। शिक्षा मंत्री एसबी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में इस संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 49 एकल और 1196 मिश्रित, यानी कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा राज्य भर में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी परीक्षार्थियों को सुगम तरीके से परीक्षा देने का मौका मिले।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें से 1,13,690 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 1,09,713 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी।
परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षार्थियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है।
यह भी पढ़ें :
उत्तराखंड में खनन से हुई बम्पर कमाई! ₹686 करोड़ का राजस्व, बदल रहा प्रदेश
Uttarakhand Nikay Chunav : देहरादून महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस में टक्कर