Uttarakhand Board Exam 2025: जानिए कब होगी 10वीं 12वीं की परीक्षा? पूरी डिटेल्स

Published : Jan 04, 2025, 04:34 PM IST
Rajasthan Animal Attendant Exam 2024

सार

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान! 21 फरवरी से 11 मार्च तक 2 लाख से ज़्यादा छात्र देंगे परीक्षा। जानें परीक्षा केंद्र और ज़रूरी दिशा-निर्देश।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस साल परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से शुरू होगा और 11 मार्च तक चलेगा। शिक्षा मंत्री एसबी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा समिति की बैठक में इस संबंध में जानकारी दी गई।

परीक्षाओं के लिए 1245 परीक्षा केंद्र

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 49 एकल और 1196 मिश्रित, यानी कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा राज्य भर में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी परीक्षार्थियों को सुगम तरीके से परीक्षा देने का मौका मिले।

कुल 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 2,23,403 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें से 1,13,690 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 1,09,713 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा देंगे। यह परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी।

परीक्षा का समय और दिशा-निर्देश

परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं और उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने परीक्षार्थियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है।

यह भी पढ़ें : 

उत्तराखंड में खनन से हुई बम्पर कमाई! ₹686 करोड़ का राजस्व, बदल रहा प्रदेश

Uttarakhand Nikay Chunav : देहरादून महापौर पद के लिए भाजपा-कांग्रेस में टक्कर

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
उत्तराखंड में भारतीयों की ना सुधरने वाली हरकतों से परेशान हुई रूसी महिला-Watch Video