
Uttarkhand Aadhar Card: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को साफ तौर पर इस बात के निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में जिन लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज प्राप्त किए हैं या फिर ऐसे कार्ड बनाने में जो लोग मदद कर रहे हैं, उनके खिलाफ विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- भारत में Cloudburst की 10 सबसे भयानक घटनाएं, अब उत्तरकाशी में आई तबाही
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारियों द्वारा इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। अब तक जिलाधिकारी पौड़ी, बागेश्वर एवं देहरादून द्वारा निरस्त किए गए अपात्र राशन कार्डों का विवरण उपलब्ध कराया गया है। जिसमें जनपद पौड़ी में राशन कार्ड सत्यापन के अंतर्गत 961 अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। जनपद बागेश्वर में 5307 तथा देहरादून में 3332 राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं, जो कि अपने आप में हैरान कर देने वाला आकंड़ा सरकार की इतनी सख्ती के बावजूद इस तरह के कार्य खुलेआम हो रहे हैं।
ये भी पढें- Cloudburst Explained: बादल फटना क्या है, क्यों है खतरनाक? जानें हिमालय में अधिक होने वाली इस घटना की वजह
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड आदि धारकों की सही पहचान करना जरूरी है, ताकि पात्र व्यक्तियों को ही योजनाओं का लाभ अनुमन्य हो सके। इससे प्रदेश में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में मदद मिलेगी तथा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन सुविधायें प्राप्त करने वालों की पहचान हो सकेगी। इसी के आधार पर राज्य भी आगे बढ़ाने में सफल हो पाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलाधिकारियों द्वारा जनपद स्तर पर राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड का सत्यापन अभियान सघनता से संचालित किया जा रहा है। इन सबके अलावा इस वक्त उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते तबाही मची हुई है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।