
Udham Singh Nagar Bird Flu: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि ने स्थानीय प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। किच्छा क्षेत्र के किशनपुर में एक मुर्गी फार्म में मुर्गियों के अचानक मरने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। बर्ड फ्लू का खतरा फैलने से रोकने के लिए पूरे फार्म को सीज कर सेनेटाइज किया गया और आसपास के क्षेत्र में कई प्रतिबंध लागू किए गए।
किशनपुर के फार्म में अचानक मुर्गियों के मरने की खबर मिलते ही एसडीएम गौरव पांडे के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मर चुकी मुर्गियों के बच्चों को सुरक्षित ढंग से गड्ढे में दफनाया और पूरे फार्म को सेनेटाइज किया। फार्म से लिए गए सैंपल बरेली लैब भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासन ने फार्म को तीन महीने के लिए बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: Dharali में 1 ही दिन में 6 बार टूटा था बाढ़ का कहर, 5 अगस्त को खीर गंगा ने ऐसे मचाई थी तबाही
एसडीएम गौरव पांडे ने बताया कि बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए एक किलोमीटर के दायरे को इनफेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन घोषित किया गया। इस दौरान मुर्गियों और मुर्गों के ट्रांसपोर्ट पर 21 दिन के लिए रोक लगाई गई है। इसके अलावा:
स्थानीय बाजार में मुर्गी और मुर्गे का मीट उपलब्ध नहीं होने के कारण व्यापार और खपत दोनों प्रभावित हो सकती हैं। प्रशासन ने इस संकट से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए हैं ताकि वायरस का फैलाव रोका जा सके। इनफेक्टेड जोन में 21 दिन की निगरानी के बाद स्थिति का आंकलन किया जाएगा। अगर आवश्यक हुआ तो और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। प्रशासन की कोशिश है कि बीमारी को फैलने से रोका जाए और जनता सुरक्षित रहे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Cabinet Decisions : अब जनवरी 2026 तक कर सकेंगे शादी का रजिस्ट्रेशन, कैबिनेट ने मुहर लगाई
उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।