हत्या, आत्महत्या या कुछ और? बंद मकान में दफन 3 जिंदगियों के खात्मे का राज

Published : Nov 27, 2024, 12:47 PM IST
uttarakhand crime news

सार

देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के रानीपुर क्षेत्र में पति ने पत्नी और सास की हत्या कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संपत्ति विवाद और पारिवारिक कलह हत्या के संभावित कारण माने जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिला अंतर्गत रानीपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पहले अपनी पत्नी और सास की हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह खौफनाक घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हुई। जिसके बाद से इलाके में खलबली मच गई है। तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस हत्या और अत्महत्या की संभावित वजहों की मिली लीड्स पर जांच कर रही है।

30 साल पहले किया था प्रेम विवाह

हरिद्वार पुलिस के अनुसार लगभग 30 साल पहले भेल कर्मी जगदीश चंद्र दीपक की बेटी सुनीता दीपक से आर्यनगर ज्वालापुर निवासी राजीव अरोड़ा ने प्रेम विवाह किया था। उसके बाद वो अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली में बस गया और वहीं नौकरी करने लगा। सुनीता भी एक कंपनी में काम करने लगी। सुनीता के पिता जगदीश चंद्र दीपक की 1973 में मौत हो गई। उसके बाद उसकी मां शकुंतला दीपक को BHEL में नौकरी मिल गई। 78 वर्षीय शकुंतला को दिल की बीमारी के साथ ही अन्य रोग भी थे। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

बंद मकान में एक साथ 3 जिंदगियां खत्म

शकुंतला देवी बीते एक साल से बेटी और दामाद के साथ ही दिल्ली में रह रही थी। इससे पहले वो अपने टिहरी गढ़वाल के विस्थापित कालोनी वाले मकान में ही रहती थी, जबकि कुछ समय देहरादून में अपने भाई के यहां भी रहीं। रविवार को इलाज के लिए शकुंतला अपनी बेटी सुनीता के साथ देहरादून में दांत का इलाज कराने के लिए आईं थीं। वहीं से फिर हरिद्वार आ गई थीं।

पारिवारिक विवाद या संपत्ति का झगड़ा?

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद हत्या-आत्महत्या की मुख्य वजह मानी जा रही है। हालांकि, घटना के पीछे का असली कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार 61 वर्षीय राजीव अरोड़ा ने अपनी पत्नी सुनीता (55) और 78 वर्षीय सास शकुंतला दीपक की हत्या करने के बाद खुद सुसाइड कर लिया।

कैसे हुई घटना?

घटना के दिन सोमवार को राजीव अरोड़ा सोमवार को दिन में अपनी कार से हरिद्वार पहुंचा था। इसके बाद पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। फिर शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच घर के अंदर दरवाजा बंद कर लिया। जहां फिर से विवाद हुआ और तीनों जिंदगियां एक साथ खत्म हो गईं। राजीव ने पहले पत्नी सुनीता पर बेसबॉल बैट से हमला किया और फिर पिस्तौल से गोली मार दी। उसके बाद बिस्तर पर लेटी बुजुर्ग सास शंकुतला दीपक को गोली मारी दी। अंत में राजीव ने खुद अपनी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर फायर कर आत्महत्या कर लिया।

शराब के नशे में था राजीव

पुलिस को राजीव अरोड़ा ने जिस वक्त ये सब किया, उस वक्त वो शराब के नशे में था, क्योकि उसकी कार से शराब की आधी बोतल मिली है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में उसने यह कदम उठाया है।

दरवाजे पर मिली गोली का राज

जांच में पाया गया कि कमरे के लकड़ी के दरवाजे पर गोली का निशान था। पुलिस का अनुमान है कि पत्नी ने खुद को बचाने के लिए पिस्तौल छीनने की कोशिश की होगी, इसी दौरान गोली चली और दरवाजे पर लगी।

घर में मौजूद सभी की मौत से ठोस क्ल्यू नहीं ढूंढ पा रही पुलिस

इस दर्दनाक घटना ने तीन जिंदगियां छीन लीं। पुलिस के मुताबिक अगर इनमें से कोई एक जीवित होता, तो इस घटना का असली कारण और जल्दी स्पष्ट हो सकता था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है। घटना के बाद पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

 

ये भी पढ़ें…

पार्टी, तेज रफ्तार, टूटी सनरूफ: कैसे एक रात बाहर रहना 6 दोस्तों के लिए बना घातक

देहरादून कार हादसे से पहले का CCTV वीडियो आया सामने, दिखी कार और कंटेनर

PREV

उत्तराखंड के तीर्थ-पर्यटन केंद्रों, पहाड़ी इलाकों, मौसम, सरकारी योजनाओं और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और पहाड़ी ज़िलों की रिपोर्ट्स के लिए Uttarakhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय और विस्तृत राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

चंपावत में दर्दनाक हादसा! बारात से लौटते वक्त खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौके पर मौत
5 दिसंबर है डेडलाइन, उत्तराखंड में हजारों Waqf Properties का भविष्य अधर में