देहरादून कार हादसे से पहले का CCTV वीडियो आया सामने, दिखी कार और कंटेनर

देहरादून में बीते दिनों हुए सड़क हादसे से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हादसे का शिकार कार देखी जा सकती है। वहीं कंटेनर भी सामान्य गति से चलता हुआ नजर आ रहा है।

/ Updated: Nov 15 2024, 12:14 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

देहरादून में बीते दिनों हुए सड़क हादसे के बाद कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इस बीच हादसे के पहले के कई सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं। यह वीडियो अलग-अलग चौराहों के हैं। इन वीडियो में कार को गुजरते हुए देखा जा सकता है। एक वीडियो में कार के अलावा कंटेनर भी सामान्य गति से सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है। अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि वाहन दुर्घटना से पहले राजपुर रोड, सहारनपुर चौक, कॉवली रोड, बल्लीवाला से बल्लूपुर तक पुलिस प्वाइंट्स से गुजरा था। हादसे के बाद एक और जहां सीसीटीवी तलाशे जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरटीओ की टेक्निकल टीम ने भी घटनास्थल और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया। 

सीसीटीवी में कंटेनर साधारण गति से जाता हुआ नजर आ रहा है। इस बात की पुष्टि इस बात से भी होती है कि कन्टेनर को किशननगर चौक से ओएनजीसी चौक तक पहुंचने में तकरीबन 6 मिनट का समय लगा। ट्रक ने डेढ़ किलोमीटर की दूरी को 6 मिनट में तय किया। बताया जा रहा है कि कंटेनर में कोई भारी भरकम चीज थी। वहीं जिस चौराहे पर हादसा हुआ उसका सीसीटीवी रात के समय बंद था। इसे बड़ी लापरवाही भी माना जा रहा है।